हफ्ते में 2 दिन चलेगी अमृत भारत ट्रेन….
यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन- मंगलवार और शुक्रवार को मोतिहारी से आनंद विहार (दिल्ली) के लिए चलेगी और बुधवार व शनिवार को दिल्ली से लौटेगी. इस ट्रेन की रफ़्तार 130 km प्रति घंटा है.
सप्तक्रांति एक्सप्रेस के बाद दूसरी प्रमुख ट्रेन
बताया जा रहा है कि अमृत भारत एक्सप्रेस, मोतिहारी से चलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस के बाद इस रूट की दूसरी प्रमुख और चर्चित ट्रेन बनेगी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई को मोतिहारी दौरे के दौरान गांधी मैदान से डिजिटल तरीके से हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन सेवा की शुरुआत की थी. इसके बाद बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार (दिल्ली) के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस की विधिवत शुरुआत हुई.
इस ट्रेन में लगाए गए हैं कुल 22 कोच
अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 22 कोच लगाए गए हैं. जिसमें 11 जनरल कोच, 8 स्लीपर कोच, 1 पेंट्रीकार और 2 इंजन शामिल हैं. जिससे लोगों को यात्रा करने में सुविधा मिलेगी. इस ट्रेन को खासतौर पर सामान्य और स्लीपर श्रेणी के यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.
मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं
इस एक्सप्रेस ट्रेन के हर कोच में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, दिव्यांगजन-अनुकूल स्वच्छ शौचालय, फायर डिटेक्शन और टॉक-बैक यूनिट जैसी सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा सामान्य कोच में भी बेहतर वेंटिलेशन, LED लाइट्स मौजूद हैं.
अगस्त तक हो चुकी है फुल बुकिंग
बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को यात्रियों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेन की सभी सीटें अगस्त तक फुल हो चुकी हैं.
यात्रियों ने जताया पीएम मोदी का आभार
यात्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी सुविधाजनक ट्रेन शुरू होने से सफर अब आसान और आरामदायक हो गया है. लोग इस नई सेवा से काफी खुश हैं.
(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)
Also Read: घर की चौखट से सत्ता की कुर्सी तक: कैसे बनीं राबड़ी देवी बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री? पढ़िए पूरी कहानी