किस मंडल में कितनी ट्रेनों लगेंगी अतिरिक्त कोच, जोन ने मांगा डिमांड
रेलवे के अनुसार पैसेंजर ट्रेनों में रोजाना के दैनिक यात्रियों की हो रही भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. वहीं रेलवे सूत्रों के अनुसार दानापुर मंडल के अलावा पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू, समस्तीपुर, सोनपुर और धनबाद मंडल में क्षमता से कम चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है. बताया जा रहा है कि पूमरे ने इसके लिए दानापुर मंडल सहित अपने पांचों मंडलों से ट्रेन व कोचों की संख्या का डिमांड मांगी है. डिमांड भेजने के बाद कोच की संख्या बढ़ाने के लिए तैयारी शुरू कर दी जायेगी.
एक साथ 12 जनरल कोच में चढ़ते हैं 1200 यात्री
दानापुर मंडल में पटना जंक्शन से चलने वाली पटना गया, पटना राजगीर, बक्सर और डीडीयू जंक्शन और मसौढ़ी व दानापुर से तिलैया स्टेशन ओर जाने वाली अधिकांश पैसेंजर ट्रेनों में 12 जनरल कोच हैं. हालांकि कुछ ट्रेनों में 15 कोच थे, लेकिन महाकुंभ के दौरान इन ट्रेनों के कोच अन्य स्पेशल ट्रेनों में लगा दिये गये थे, जिससे इनकी संख्या कम कर दी गई थी. जिसको ध्यान में रखते हुए अब संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. 12 जनरल कोच में अधिकतम 1200 यात्री एक साथ सफर करते हैं. ऐसे में अगर तीन कोच और बढ़ते हैं तो एक पैसेंजर ट्रेन की क्षमता अब 300 से बढ़कर करीब 1500 और अधिक हो जायेगी. पूमरे में करीब 80 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चल रही हैं. इनमें सबसे अधिक दानापुर मंडल से करीब 25 जोड़ी पटना जंक्शन, दानापुर, पाटलिपुत्र व राजेंद्र नगर टर्मिनल से विभिन्न स्टेशनों के लिए चलती हैं.
40 हजार से अधिक यात्रियों को होगा फायदा
पटना जंक्शन, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल व पाटलिपुत्र जंक्शन से चलने वाली पैसेंजर, मेमू ट्रेनों से रोजाना करीब 40 हजार पैसेंजर आवागमन करते हैं. सामान्य दिनों में तो कोई भी खास दिक्कत नहीं होती, लेकिन त्योहारों व गर्मी की छुट्टियों में भीड़ बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पैसेंजर ट्रेनों में बोगियों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है.
Also Read: Job: समस्तीपुर में होगी होमगार्ड की बहाली, फिजिकल परीक्षा के लिए ग्राउंड चिह्नित, 12वीं पास अभ्यर्थी करें आवेदन