Bihar Train News: पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने सुविधाओं का किया विस्तार

Bihar Train News: रेलवे ने दानापुर मंडल से गुजरने वाली 12 कोच की पैसेंजर ट्रेन को अब 15 कोच से चलाने का निर्णय लिया है. जिससे हजारों की संख्या में यात्रियों को फायदा होगा.

By Radheshyam Kushwaha | March 26, 2025 6:53 PM
an image

आनंद तिवारी/ Bihar Train News: पैसेंजर ट्रेनों से कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि अब जल्द इन यात्रियों को खड़े होकर या धक्का खाकर यात्रा करने से निजात मिल सकती है. इसके लिए रेलवे अपने पैसेंजर ट्रेनों में कोचों की संख्या में इजाफा करने जा रहा है. दरअसल मेमू, पैसेंजूर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने दानापुर मंडल से गुजरने वाली 12 कोच की पैसेंजर ट्रेन को अब 15 कोच से चलाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर तैयारी शुरू होने जा रही है. इनमें वह ट्रेनें भी शामिल हैं, जिनमें महाकुंभ के दौरान कोच कम कर दिये गये थे. इसमें दानापुर मंडल से चलने वाली करीब 25 जोड़ी पैसेंजूर मेमू ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगेंगे, जिससे हजारों की संख्या में यात्रियों को फायदा होगा.

किस मंडल में कितनी ट्रेनों लगेंगी अतिरिक्त कोच, जोन ने मांगा डिमांड

रेलवे के अनुसार पैसेंजर ट्रेनों में रोजाना के दैनिक यात्रियों की हो रही भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. वहीं रेलवे सूत्रों के अनुसार दानापुर मंडल के अलावा पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू, समस्तीपुर, सोनपुर और धनबाद मंडल में क्षमता से कम चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है. बताया जा रहा है कि पूमरे ने इसके लिए दानापुर मंडल सहित अपने पांचों मंडलों से ट्रेन व कोचों की संख्या का डिमांड मांगी है. डिमांड भेजने के बाद कोच की संख्या बढ़ाने के लिए तैयारी शुरू कर दी जायेगी.

एक साथ 12 जनरल कोच में चढ़ते हैं 1200 यात्री

दानापुर मंडल में पटना जंक्शन से चलने वाली पटना गया, पटना राजगीर, बक्सर और डीडीयू जंक्शन और मसौढ़ी व दानापुर से तिलैया स्टेशन ओर जाने वाली अधिकांश पैसेंजर ट्रेनों में 12 जनरल कोच हैं. हालांकि कुछ ट्रेनों में 15 कोच थे, लेकिन महाकुंभ के दौरान इन ट्रेनों के कोच अन्य स्पेशल ट्रेनों में लगा दिये गये थे, जिससे इनकी संख्या कम कर दी गई थी. जिसको ध्यान में रखते हुए अब संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. 12 जनरल कोच में अधिकतम 1200 यात्री एक साथ सफर करते हैं. ऐसे में अगर तीन कोच और बढ़ते हैं तो एक पैसेंजर ट्रेन की क्षमता अब 300 से बढ़कर करीब 1500 और अधिक हो जायेगी. पूमरे में करीब 80 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चल रही हैं. इनमें सबसे अधिक दानापुर मंडल से करीब 25 जोड़ी पटना जंक्शन, दानापुर, पाटलिपुत्र व राजेंद्र नगर टर्मिनल से विभिन्न स्टेशनों के लिए चलती हैं.

40 हजार से अधिक यात्रियों को होगा फायदा

पटना जंक्शन, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल व पाटलिपुत्र जंक्शन से चलने वाली पैसेंजर, मेमू ट्रेनों से रोजाना करीब 40 हजार पैसेंजर आवागमन करते हैं. सामान्य दिनों में तो कोई भी खास दिक्कत नहीं होती, लेकिन त्योहारों व गर्मी की छुट्टियों में भीड़ बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पैसेंजर ट्रेनों में बोगियों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है.

Also Read: Job: समस्तीपुर में होगी होमगार्ड की बहाली, फिजिकल परीक्षा के लिए ग्राउंड चिह्नित, 12वीं पास अभ्यर्थी करें आवेदन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version