अब दुर्गापूजा में कोलकाता जाना हुआ आसान, पटना से होकर गुजरेगी गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग…

Bihar Train News: दुर्गापूजा में कोलकाता जानेवाली ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ बढ़ जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सियालदह-गोरखपुर-सियालदह विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन पटना से होकर गुजरेगी.

By Abhinandan Pandey | September 7, 2024 9:04 AM
feature

Bihar Train News: अब दुर्गापूजा आने में ज्यादा समय नहीं रह गया है. कोलकाता में दुर्गापूजा धूमधाम से मनाया जाता है. जिसमें बिहार के लोग भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते हैं. बिहार से कोलकाता जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में इजाफा होने लगता है. जिससे ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ बढ़ जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सियालदह-गोरखपुर-सियालदह विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन पटना से होकर गुजरेगी.

यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी को सियालदह से 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 अक्टूबर तथा 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23, 25 एवं 30 नवम्बर, 2024 को चलाने का निर्णय लिया गया है.

वहीं गोरखपुर से 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 अक्टूबर, 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26 तथा 01 दिसम्बर, 2024 को 17 फेरों के लिए संचालन किया जाएगा.

Also Read: पटना के 500 से अधिक कोचिंग संस्थान सुरक्षित नहीं, कोचिंग संचालकों को मिला 15 दिनों का नोटिस…

जानें टाइमिंग

गाड़ी संख्या 03131 सियालदह-गोरखपुर विशेष गाड़ी सियालदह से 18.15 बजे प्रस्थान कर बर्धमान से 20.05 बजे खुलेगी. वहीं दूसरे दिन पटना से 03.35 बजे, पाटलिपुत्र से 04.10 बजे, छपरा से 06.30 बजे, सीवान से 07.15 बजे तथा देवरिया सदर से 08.22 बजे छूटकर गोरखपुर 10.10 बजे पहुंचेगी.

छपरा और पटना होकर सियालदह पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी गोरखपुर से 11.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 13.25 बजे, सीवान से 14.40 बजे, छपरा से 16.05 बजे, पाटलिपुत्र से 19.25 बजे, पटना से 20.05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन जसीडीह से 00.30 बजे छूटकर सियालदह 06.25 बजे पहुंचेगी.

Russia Ukraine War के बीच बिहार में यूक्रेनी सॉफ्टवेयर के मदद से हो रहा था खेला, दो शातिर गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version