Bihar Train News: बिहार से दिल्ली की करनी हो यात्रा तो इन ट्रेनों का लें टिकट, नहीं झेलनी होगी कोई परेशानी !

Bihar Train News: बिहार से दिल्ली की यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. गर्मी की छुट्टियों के कारण कई बार टिकट लेने में परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसे में बिहार से दिल्ली के लिए कई ऐसी ट्रेनें है, जिसके टिकट के दाम आपके बजट में होगा और आसानी से मिल भी सकेगा.

By Preeti Dayal | June 1, 2025 1:16 PM
feature

Bihar Train News: बिहार से दिल्ली की यात्रा करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से दिल्ली के लिए कई ट्रेनें खुलती है. ऐसे में यात्री अपने बजट के हिसाब से ट्रेन का चुनाव करते हैं. कम बजट वाले अक्सर जेनरल सुपफास्ट ट्रेन चुनते हैं तो वहीं ज्यादा बजट वाले राजधानी या फिर तेजस जैसे ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. ऐसे में बिहार से दिल्ली की यात्रा तय करने के लिए कई खास ट्रेनें हैं. जिनसे ज्यादातर लोग सफर करते हैं. संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393) जो कि, एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है. राजेंद्र नगर टर्मिनल (RJPB) से नई दिल्ली (NDLS) तक चलती है. यह दैनिक रूप से चलती है और इसकी औसत गति 81 किमी/घंटा है. यह ट्रेन पटना और नई दिल्ली के बीच 1001 किमी की दूरी तय करती है.

मगध और श्रमजीवी एक्सप्रेस से कर सकते हैं यात्रा

बात करें मगध एक्सप्रेस (20801) की तो, यह सप्ताह के सातों दिन इस्लामपुर (IPR) से नई दिल्ली (NDLS) के बीच चलती है. जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन 24 घंटे में अपने सफर पूरा करती है. यह भी बता दें कि, एसी फर्स्ट क्लास, एसी सेकंड क्लास, एसी थर्ड क्लास , थर्ड इकॉनमी (3E) और स्लीपर कोच लगे होते हैं. इसके अलावा श्रमजीवी एक्सप्रेस (12391) भी है जो कि राजगीर (RGD) से नई दिल्ली (NDLS) तक रोज चलती है. इस ट्रेन को राजगीर से नई दिल्ली तक पहुचने में लगभग 20 घंटे 35 मिनट का समय लगता है. इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी कोच के साथ-साथ स्लीपर की सुविधा भी यात्रियों को मिलती है.

ये सभी ट्रेनें भी हैं उपलब्ध

दिल्ली जाने के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367) भी एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है, जो हर रोज भागलपुर से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन के बीच चलती है. इस ट्रेन को लेकर खास बात यह मानी जाती है कि यात्री इस ट्रेन को राइट टाइम पर चलने वाली ट्रेन मानते हैं. इसमें 1A, 2A, 3A, SL, 3E, और GN क्लास के कोच होते हैं. बता दें कि, इन ट्रेनों के अलावा पूर्वा एक्सप्रेस (12303), फरक्का एक्सप्रेस (15733), महानंदा एक्सप्रेस (15483) और राजेंद्र नगर नई दिल्ली राजधानी (12309) भी हैं, जिससे यात्री बेहद आसान और अपने बजट के मुताबिक, बिहार से दिल्ली तक की यात्रा तय कर सकते हैं.

Also Read: Road Accident: बिहार में बाइक सवार पति-पत्नी को घसीटती गई कार, दोनों की दर्दनाक मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version