Bihar Train News: रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का आया नया शेड्यूल, जानिए संशोधित टाइमिंग

Bihar Train News: श्रावणी मेला को लेकर रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है. नई टाइमिंग को लेकर जानकारी भी साझा की गई है.

By Preeti Dayal | July 18, 2025 2:47 PM
an image

Bihar Train News: श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के अपार भीड़ ट्रेनों में उमड़ती है, जिसे देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया. देवघर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़े, इसे लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई है. इसी क्रम में रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है. श्रद्धालुओं को देवघर पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसलिए ट्रेन की टाइमिंग के साथ इसके मार्ग और परिचालन के दिन में भी बदलाव किया गया है.

रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल की टाइमिंग

खबर की माने तो, ट्रेन संख्या 08610 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल, 12 जुलाई से 11 अगस्त तक हर शनिवार और सोमवार को रांची से खुलेगी. यह ट्रेन मूरी, धनबाद, जसीडीह, किऊल, सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर कुल 10 ट्रिप जाएगी. टाइमिंग की बात करें तो, इस ट्रेन का रांची प्रस्थान 23:00 बजे, मूरी आगमन 00:05 बजे प्रस्थान 00:07 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01:15 बजे प्रस्थान 01:20 बजे, धनबाद आगमन 04:05 बजे प्रस्थान 04:15 बजे, जसीडीह आगमन 07:20 बजे प्रस्थान 07:30 बजे, किउल आगमन 09:55 बजे प्रस्थान 10:20 बजे, सुल्तानगंज आगमन 11:57 बजे प्रस्थान 12:02 बजे और भागलपुर आगमन 13:00 बजे होगा.

भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल का रूट

तो वहीं, ट्रेन संख्या 08689 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल, 13 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक हर रविवार और मंगलवार को भागलपुर से खुलेगी. जिसके बाद यह ट्रेन देवघर, जसीडीह, किऊल, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना मूरी होते हुए रांची पहुंचेगी. ऐसे यह ट्रेन 10 ट्रिप मारेगी.

भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल की टाइमिंग

ट्रेन के ठहराव की बात की जाए तो, भागलपुर प्रस्थान 13:50 बजे, देवघर आगमन 16:20 बजे प्रस्थान 16:25 बजे, जसीडीह आगमन 16:35 बजे प्रस्थान 16:45 बजे, किऊल आगमन 19:20 बजे प्रस्थान 19:25 बजे, कोडरमा आगमन 23:20 बजे प्रस्थान 23:25 बजे, हजारीबाग टाउन आगमन 00:40 बजे प्रस्थान 00:42 बजे, बरकाकाना आगमन 02:15 बजे प्रस्थान 02:25 बजे मूरी आगमन 03:58 बजे प्रस्थान 04:00 बजे और रांची आगमन 05:45 बजे होगा. बता दें कि, श्रद्धालुओं के सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया.

(सतीश कुमार की रिपोर्ट)

Also Read: बिहार में 1 करोड़ युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी और रोजगार, सीएम नीतीश ने कर दिया बड़ा ऐलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version