पटना-गया मेमू पैसेंजर ट्रेन
पूर्व मध्य रेलवे की ओर से गाड़ी नंबर 63251 पटना-गया मेमू पैसेंजर पटना से दोपहर 1:45 बजे निकलती थी और गया में शाम 4:55 बजे पहुंचती थी. लेकिन, अब पटना से दोपहर 2:30 बजे निकलेगी और गया में शाम 5:30 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज पुनपुन (2:53 बजे), तारेगना (3:20 बजे), जहानाबाद (3:52 बजे), टेहटा (4:17 बजे), बेला (4:35 बजे) और अन्य स्टेशनों पर होगा.
पटना-गया स्पेशल ट्रेन
इसके साथ ही गाड़ी नंबर 03667 पटना-गया स्पेशल की बात करें तो, यह पटना से सुबह 10:30 बजे निकलती थी और गया में दोपहर 1:40 बजे पहुंचती थी. लेकिन, अब पटना से सुबह 9:30 बजे निकलेगी और गया में दोपहर 1:15 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव पुनपुन (9:56 बजे), तारेगना (10:26 बजे), जहानाबाद (11:03 बजे), टेहटा (11:27 बजे), बेला (11:55 बजे) और अन्य स्टेशनों पर होगा.
गया-पटना स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा गाड़ी नंबर 03656 गया-पटना स्पेशल गया से सुबह 7:10 बजे निकलती थी और पटना में सुबह 9:20 बजे पहुंचती थी. लेकिन, अब गया से सुबह 5:20 बजे निकलेगी और पटना में सुबह 8:15 बजे पहुंचेगी. इस पैसेंजर ट्रेन का ठहराव बेला (5:43 बजे), टेहटा (6:02 बजे), जहानाबाद (6:14 बजे), तारेगना (6:43 बजे), पुनपुन (7:18 बजे) और अन्य स्टेशनों पर होगा.
NTES ऐप से लें सही जानकारी
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने बताया कि, गया–पटना रूट पर 25 से ज्यादा ट्रेनों का रोज संचालन होता है, जिसमें पैसेंजर, एक्सप्रेस, वंदे भारत और सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं. यदि आप यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो 139 हेल्पलाइन या NTES ऐप से सही समय और ठहराव की जानकारी जरूर लें.
श्रावणी मेला स्पेशल
श्रावणी मेला को देखते हुए रेलवे ने गाडी संख्या 15619/15620 गया-कामाख्या-गया एक्सप्रेस को सुल्तानगंज स्टेशन पर अस्थाई ठहराव देने का फैसला लिया है. 11 जुलाई से 09 अगस्त 2025 तक सुल्तानगंज स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव मिलेगा. गया-कामाख्या एक्सप्रेस 17:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी और 17:47 बजे स्टेशन से खुलेगी.
(मृणाल कुमार की रिपोर्ट)
Also Read: Bihar Teacher: बिहार में 26 हजार से अधिक शिक्षकों के ट्रांसफर की पहली लिस्ट जारी, ज्वाइनिंग से जुड़ी आयी बड़ी जानकारी