जानिए कितना बढ़ा किराया
हालांकि, राहत की बात यह कही जा रही है कि, यह मामूली बढ़ोतरी होगी. स्वीकृति मिलने के बाद 1 जुलाई से यात्रियों को बढ़े हुए दाम देने पड़ेंगे. जानकारी के मुताबिक, रेलवे की ओर से सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा गया है. सभी नॉन एसी ट्रेनों का किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी कोच का किराया 2 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. इधर, हर रोज ट्रेन यात्रा करने वालों को राहत दी गई है. 500 किलोमीटर तक के सफर के किराया नहीं बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा सब अर्बन और मंथली टिकट पास का भी किराया नहीं बढ़ेगा.
लंबी दूरी की यात्रा करने वालों पर असर
रेलवे बोर्ड की ओर से बढ़े हुए किराए की बात करें तो, दिल्ली से पटना जाने वाले के लिए एसी क्लास का किराया करीब 20 रुपये तक बढ़ सकेगा. तो वहीं, नॉन एसी कोच का किराया करीब 10 रुपये बढ़ सकता है. हालांकि, किराए को लेकर अभी मंत्रालय की ओर से आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है. बता दें कि, लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को ज्यादा असर पड़ेगा. जैसे पटना से दिल्ली की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है तो ऐसे में यात्रियों को ज्यादा रुपये देने पड़ेंगे.
किराया बढ़ाए जाने की वजह
वहीं, पटना-दिल्ली रूट पर चलने वाले प्रमुख ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, पटना-नई दिल्ली स्पेशल, विक्रमशिला एक्सप्रेस के साथ कई अन्य ट्रेनें है. वहीं, ट्रेनों का किराया बढाए जाने का कारण यह बताया जा रहा है कि, मेंटेनेंस लागत, स्टाफ खर्च और ईंधन की बढ़ती कीमतों की वजह से बढ़ोतरी भाड़ा बढ़ाया गया. ऐसे में रेलवे मंत्रालय की ओर से घोषणा का इंतजार किया जा रहा है.
Also Read: Pawan Singh News: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के घर पर चोरों ने हाथ किया साफ, लाइसेंसी राइफल छोड़ लाखों के सामान ले भागे