Bihar Train: आज से चलेगी पाटलिपुत्र-बलिया मेमू ट्रेन, पटना जंक्शन से चलेगी थावे के लिए विशेष गाड़ी
Bihar Train: पाटलिपुत्र-बलिया मेमू ट्रेन को फिर से चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन के द्वारा लिया गया है, इसके साथ ही पटना जंक्शन से थावे के लिए भी विशेष ट्रेन चलाई जाएगी.
By Radheshyam Kushwaha | March 31, 2025 6:06 PM
Bihar Train: रेलवे ने यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05297/05298 पाटलिपुत्र-बलिया-पाटलिपुत्र मेमू विशेष ट्रेन का संचलन पाटलिपुत्र एवं बलिया से एक अप्रैल से 30 जून तक 91 फेरा चलाने का निर्णय लिया है. पाटलिपुत्र-बलिया मेमू विशेष गाड़ी 01 अप्रैल से 30 जून तक पाटलिपुत्र से सुबह 08.15 बजे प्रस्थान कर परमानन्दपुर से 08.51 बजे, दिघवारा से 09.15 बजे, छपरा से 10.45 बजे, गौतम स्थान से 10.58 बजे, मांझी से 11.08 बजे, बकुलहा से 11.18 बजे, सुरेमनपुर से 11.27 बजे, बजे छूटकर बलिया दोपहर 12.45 बजे पहुंचेगी. फिर बलिया से वापसी यात्रा में 05298 बलिया-पाटलिपुत्र मेमू विशेष ट्रेन दोपहर 01.00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से अपराह्न 02.16 बजे, मांझी से 02.34 बजे, गौतम स्थान से 14.53 बजे, छपरा से अपराह्न 03.20 बजे, दिघवारा से शाम 04.20 बजे, परमानन्दपुर से शाम 04.44 बजे छूटकर पाटलिपुत्र शाम 05.55 बजे पहुंचेगी.
91 फेरा चलेगी पटना-थावे-पटना विशेष गाड़ी
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 03215/03216 पटना-थावे-पटना विशेष गाड़ी का संचलन पटना एवं थावे से 01 अप्रैल से 30 जून तक 91 फेरों के लिये किया जायेगा. 03215 पटना-थावे विशेष गाड़ी 01 अप्रैल से 30 जून तक पटना से दोपहर 12.10 बजे प्रस्थान कर फुलवारी शरीफ से 12.22 बजे, पाटलिपुत्र से 12.45 बजे, दिघवारा से अपराह्न 01.52 बजे, मढ़ौरा से अपराह्न 03.32 बजे, मसरख से 03.48 बजे, सिधवलिया से शाम 04.32 बजे, रतनसराय से शाम 04.47 बजे तथा गोपालगंज से शाम 05.07 बजे छूटकर थावे शाम 05.40 बजे पहुंचेगी. 03216 थावे-पटना विशेष गाड़ी 01 अप्रैल से 30 जून तक थावे से शाम 06.25 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 06.35 बजे, सिधवलिया 07.12 बजे, मसरख से रात्रि 07.57 बजे, मढ़ौरा 08.22 बजे, दिघवारा रात्रि 09.32 बजे छूटकर पटना रात्रि 11.45 बजे पहुंचेगी.इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 22 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेगे.
आठ घंटा लेट पहुंची नई -दिल्ली बरौनी स्पेशल ट्रेन
ईद के दिन ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. नई दिल्ली से बरौनी को जानेवाली 02564 क्लोन स्पेशल 08 घंटे एवं नई दिल्ली से दरभंगा को जाने वाली 02570 स्पेशल ट्रेन 07 घंटे लेट से सीवान पहुंची. आनंद विहार से नाहर लगुन को जाने वाली 22412 ट्रेन लगभग 05 घंटे लेट से सीवान पहुंची. वहीं अमृतसर से सहरसा को जाने वाली 12204 गरीब रथ 4.30 घंटे, 12566 बिहार संपर्क क्रांति 3 घंटे, 15919 अवध असम एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 22584 अंत्योदय एक्सप्रेस एक घंटे, 12534 न्यूजलपाई गुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन 1.45 घंटे, 12204 गरीब रथ 4.30 घंटे, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस एक घंटे एवं 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस 1.30 लेट से सीवान पहुंची. दरभंगा से नई दिल्ली को जाने वाली 02569 क्लोन स्पेशल 2.30 घंटे एवं बरौनी से नई दिल्ली को जाने वाली 02563 क्लोन स्पेशल 5 घंटे लेट से सीवान पहुंची.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.