Train Reservation Chart Rules: रेलवे अब रिजर्वेशन चार्ट को सफर शुरू होने से 8 घंटे पहले ही जारी कर देगा. बिहार के रेल यात्रियों को भी इससे फायदा होने वाला है. बिहार की अधिकतर ट्रेनों में टिकट बुकिंग शुरू होने के कुछ ही दिनों के अंदर सारी सीटें फुल हो जाती हैं. लोग वेटिंग टिकट भी लेते हैं लेकिन संशय बना रहता है कि टिकट कंफर्म होगा या नहीं.अब इन परेशानियों से अब छुटकारा मिलेगा.
रिजर्वेशन चार्ट अब 8 घंटे पहले होगा जारी
रेलवे आरक्षण चार्ट को लेकर जो बदलाव करने जा रहा है उसमें वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को आठ घंटा पहले ही पता चल जाएगा कि उनका टिकट कंफर्म हुआ या नहीं. अबतक चार्ट ट्रेन खुलने से तीन-चार घंटे पहले जारी होता था, तबतक यात्री इस संशय में रहते थे कि उनका टिकट कंफर्म होगा या नहीं. अगर आखिरी समय में टिकट कंफर्म नहीं हो पाता था तो वो कुछ वैकल्पिक रास्ता नहीं निकाल पाते थे. अब जब 8 घंटे पहले चार्ट जारी हो जाएगा तो टिकट कंफर्म नहीं होने पर वो कुछ और रास्ता निकाल सकेंगे.
ALSO READ: बिहार के यात्री ध्यान दें! 1 जुलाई से इतना बढ़ रहा ट्रेन किराया, तत्काल बुकिंग का भी नियम बदला…
वेटिंग ही रह गया या कंफर्म हुआ टिकट? पहले ही चल जाएगा पता
टिकट चार्ट की जो नयी व्यवस्था लागू होगी उसमें दोपहर दो बजे से पहले जो ट्रेनें रवाना होंगी उसका चार्ट एक रात पहले ही 9 बजे तैयार करके जारी कर दिया जाएगा. रेल मंत्री ने चरणबद्ध तरीके से इस बदलाव को लागू करने का निर्देश दिया है ताकि यात्रियों को असुविधा नहीं हो.
पसंद की सीट भी कर सकेंगे बुक
रेलवे अब यात्री आरक्षण प्रणाली को भी अपग्रेड करने पर काम कर रहा है. दिसंबर 2025 तक यह पूरा होगा, ऐसी उम्मीद है. नये पीआरएस में अब हर मिनट 1.5 लाख से अधिक टिकट बुकिंग हो सकेगी. वर्तमान के हिसाब से यह पांच गुना अधिक होगी. वहीं नये पीआरएस में यात्री अपने पसंद की सीट भी चुन सकेंगे.