बिहार के यात्री ध्यान दें! 1 जुलाई से इतना बढ़ रहा ट्रेन किराया, तत्काल बुकिंग का भी नियम बदला…

Indian Railways: बिहार के रेल यात्री ध्यान दें. रेलवे 1 जुलाई से कई बदलाव लागू करने वाला है. ट्रेन के टिकटों के दाम भी अब बढ़ जाएंगे. वहीं तत्काल टिकट बुकिंग का नियम भी अब बदल जाएगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 30, 2025 8:04 AM
an image

Indian Railways News: रेलवे अब कई बदलाव करने जा रहा है. 1 जुलाई से रेल टिकट भी महंगा होने वाला है. हालांकि इनमें कुछ शर्तें भी लागू किए गए हैं. जबकि तत्काल टिकट के लिए अब आधार वैरिफिकेशन जरूरी होगा. वे लोग ही अब तत्काल टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होगा. रेलवे एजेंटों के लिए भी अलग नियम लागू हो जाएंगे.

1 जुलाई से महंगा होगा ट्रेन टिकट

रेल टिकट अब महंगा हो जाएगा. 1 जुलाई 2025 से रेलवे इसे लागू करने वाला है. मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी और नॉन एसी क्लास का यह किराया बढ़ाया गया है. नॉन एसी क्लास में एक पैसा और सभी एसी क्लास में दो पैसा प्रति किलोमीटर की दर से किराये में बढ़ोतरी की जाएगी. बिहार की ट्रेनों पर भी यह नियम लागू होने वाला है. दूर का सफर करने वालों पर इसका अधिक असर होगा.

कितना बढ़ेगा किराया?

उदाहरण के तौर पर पटना से दिल्ली की दूरी ट्रेन से करीब 1000 किलोमीटर है तो इस हिसाब से एसी क्लास का टिकट 20 रुपए के आसपास महंगा होगा. जबकि नॉन एसी क्लास के टिकट की कीमत 10 रुपए के आसपास बढ़ेगी.

ALSO READ: बिहार में वज्रपात से 4 लोगों की मौत, मवेशी चरा रहे पशुपालक और बिजली का काम कर रहे मिस्त्री पर गिरा ठनका

सेकेंड क्लास के किराये पर क्या हुआ तय?

रेलवे ने तय किया है कि 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए सेकेंड क्लास ट्रेन टिकट की कीमत और एमएसटी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. लेकिन अगर 500 किलोमीटर से दूर की यात्रा इस श्रेणी के यात्रियों की होती है तो उन्हें प्रति किलोमीटर आधा पैसा अधिक देना होगा. यानी प्रति दो किलोमीटर एक पैसा अधिक लगेगा.

तत्काल टिकट बुकिंग का नियम बदलेगा

तत्काल टिकट बुकिंग में भी अब एक जुलाई से बदलाव होने वाला है. 1 जुलाई यानी मंगलवार से अब वही लोग तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होगा. जुलाई से लागू होने वाली नयी व्यवस्था में OTP आधारित प्रमाणीकरण जरूरी होगा. यह ओटीपी आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आएगा. वहीं रेलवे एजेंट तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होने के 30 मिनट पहले तक ही टिकट बुक कर सकेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version