Bihar Train: मुजफ्फरपुर में वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों के लिए वाशिंग पिट-1 होगा अपग्रेड, 60 लाख का टेंडर जारी

Bihar Train: मुजफ्फरपुर में वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों के लिए वाशिंग पिट-1 अपग्रेड होगा. सोनपुर मंडल की ओर से बिजली के कार्य के लिए 60.68 लाख का टेंडर जारी किया गया है.

By Radheshyam Kushwaha | April 9, 2025 7:32 PM
feature

ललितांशु/ मुजफ्फरपुर. (Bihar Train) पूर्व मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण जंक्शनों में से एक, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जल्द ही वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों के रखरखाव के लिए मौजूदा वाशिंग पिट-1 को अपग्रेड किया जाएगा. जिसमें मुख्य रूप से वाशिंग पिट के ऊपर वायरिंग का काम होगा. फिलहाल वाशिंग पिट-1 पर टॉप वायरिंग नहीं है. जबकि वंदे भारत ट्रेन के दोनों तरफ इंजन होता है. ऐसे में वाशिंग पिट पर वायरिंग की व्यवस्था को अत्याधुनिक ट्रेनों को चलाने के लिए दुरुस्त रखना है. रेलवे प्रशासन ने इस दिशा में तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. सोनपुर मंडल की ओर से बिजली के कार्य के लिए 60.68 लाख का टेंडर जारी किया गया है. इसके अलावे वाशिंग पिट-2 को भी अपग्रेड करने की तैयारी चल रही है.

वाशिंग पिट पर इन व्यवस्थाओं को करना है दुरुस्त

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अपग्रेडेशन प्रक्रिया में आधुनिक सफाई उपकरणों की स्थापना और विद्युतीकरण जैसी महत्वपूर्ण चीजें शामिल होंगी. वंदे भारत ट्रेनों में इलेक्ट्रिक कर्षण प्रणाली का उपयोग होता है, इसलिए वाशिंग पिट पर ओवरहेड विद्युतीकरण (ओएचइ) की सुविधा भी विकसित की जा सकती है. इसके अतिरिक्त, रखरखाव कर्मियों के लिए सुरक्षित और कुशल कार्य वातावरण सुनिश्चित करने पर भी ध्यान दिया जाएगा. नये स्ट्रक्चर तैयार कर बिजली कार्य को पूरा किया जाएगा.

करीब 9 करोड़ की लागत से तैयार हुआ था दूसरा पिट

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गति शक्ति योजना के तहत एक नया और आधुनिक वाशिंग पिट लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत बना था. कुछ दिन पहले इस पिट का सफल ट्रायल भी हो चुका है, और इसे मुख्य रूप से बंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों के रखरखाव के लिए तैयार किया गया है. जिसके बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए टेंडर जारी हुआ है. वाशिंग पिट के अपग्रेडेशन से जंक्शन पर दोनों ही प्रकार की आधुनिक ट्रेनों के रखरखाव की क्षमता में वृद्धि होगी. जिससे यात्रियों को भी बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी.

Also Read: Bihar News: छपरा में स्कूल जा रहे सात साल के बच्चे को ट्रक ने कुचला, मौत के बाद लोगों ने किया पुलिस पर पथराव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version