Bihar Train: बिहार में रेल विकास को मिली नई रफ्तार, तीन माह में राज्य के इस रेलखंड पर दौड़ेंगी ट्रेनें

Bihar Train: पटना में दानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक में बिहार के रेल नेटवर्क के विस्तार और यात्री सुविधाओं के सुधार को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए. आगामी महीनों में नए प्रोजेक्ट्स के ज़रिये यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और तेज कनेक्टिविटी मिलने वाली है.

By Abhinandan Pandey | April 29, 2025 12:21 PM
an image

Bihar Train: दानापुर मंडल की मंडल संसदीय समिति की बैठक सोमवार को हुई. जिसमें बिहार के रेल नेटवर्क को मजबूती देने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. बैठक में सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बिहारशरीफ-शेखपुरा रेलखंड पर आगामी तीन महीनों के भीतर ट्रेन संचालन शुरू हो जाएगा, जिससे इलाके के हजारों लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी.

पावापुरी और हरनौत रेलवे स्टेशन पर बनेगा गेस्ट हाउस

बैठक में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त करने पर जोर दिया गया. पावापुरी और हरनौत रेलवे स्टेशनों पर अतिथि कक्ष (गेस्ट हाउस) बनाने का निर्णय लिया गया, जिससे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके साथ ही रहुई हॉल्ट का भी विकास किया जाएगा.

ओवरब्रिज निर्माण का भी प्रस्ताव

सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि बिहार में रेलवे सुविधाओं का व्यापक विस्तार हमारा प्राथमिक लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि एकंगरसराय में एक नया रेलवे क्रॉसिंग और हरनौत रेलवे स्टेशन पर एक आधुनिक ऊपरी पुल (ओवरब्रिज) के निर्माण का प्रस्ताव भी दिया गया है, जिससे लोगों की यात्रा अधिक सुरक्षित और सुगम होगी.

रामपुर हॉल्ट पर यात्रियों की पुरानी मांग पर भी ध्यान दिया गया है. अब जल्द ही वहां टिकट काउंटर की सुविधा शुरू होगी, क्योंकि फिलहाल यहां ट्रेनें तो रुकती हैं, लेकिन टिकट व्यवस्था नहीं है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती थी.

हिलसा रेलवे स्टेशन का हो सकता है विकास

इसके अलावा, हिलसा रेलवे प्लेटफॉर्म को ऊंचा करने और कई स्थानों पर अंडरपास बनाने के प्रस्तावों को भी मंजूरी के लिए भेजा गया है. इन परियोजनाओं से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और रेल यातायात भी पहले से ज्यादा सुगम हो जाएगा. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इन योजनाओं के पूरा होने से न केवल स्थानीय स्तर पर व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बिहार की कनेक्टिविटी भी एक नए स्तर पर पहुंचेगी.

Also Read: बिहार के बोधगया में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, महाबोधि मंदिर में सिंगिंग बाउल समूह ने रचा इतिहास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version