Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का बड़ा तबादला, 124 को मिली नई जिम्मेदारी

Bihar Transfer Posting: बिहार में अधिकारियों की जिम्मेदारी में व्यापक बदलाव किया गया है. सामान्य प्रशासन और गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के बाद कई जिलों में अफसरों की नई तैनाती को लेकर हलचल तेज हो गई है.

By Radheshyam Kushwaha | June 21, 2025 11:02 PM
an image

अनुज शर्मा/ Bihar Transfer Posting: बिहार सरकार ने प्रशासनिक और पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. प्रदेश में 105 प्रशासनिक अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गयी है. इनमें से 59 अधिकारी वेटिंग में थे, जिन्हें अब नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, 19 अनुमंडलों में नए एसडीपीओ की पोस्टिंग भी की गई है. इसकी जानकारी सामान्य प्रशासन और गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस बदलाव को प्रशासनिक मजबूती और कार्यक्षमता बढ़ाने की दृष्टि से अहम माना जा रहा है.

संजय कुमार पटना के एडीएम नगर व्यवस्था बनाये गये

बिहार प्रशासनिक सेवा के 105 अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी गयी है. इनमें से अधिकारी पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत थे. अधिकतर पदाधिकारियों को सचिवालय अथवा अपर समाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है. अरवल के बंदोबस्त पदाधिकारी प्रभात कुमार को सहरसा का नगर आयुक्त बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. शिक्षा विभाग में निदेशक प्रशासन सुबोध चौधरी अब विशेष सचिव की भूमिका में रहेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी. पटना में बिहार प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारी विभिन्न विभागों में तैनात किये गये. वहीं ,बिहार पुलिस के डीएसपी स्तर के 18 अधिकारी भी बदले गये हैं.

इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

उमेश कुमार भारती को उपसचिव बिहार कर्मचारी चयन आयोग, अखिलेश कुमार को सचिव श्रम संसाधन विभाग, अनिशा सिंह उपसचिव बिहार लोक सेवा आयोग, प्रियंका कुमारी सचिव समाज कल्याण विभाग, डॉ महेंद्र पाल अपर सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, शेख जियाऊल हक हसन अपर सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बनाया गया है. विनोद कुमार सिंह को आयुक्त के सचिव भागलपुर प्रमंडल, सुधीर कुमार को आयुक्त के सचिव मुंगेर प्रमंडल बनाया गया है. सुनील कुमार को रोहतास का अपर समाहर्ता शहर जिला लोक शिकायत निर्माण पदाधिकारी बनाया है.

जानें किसे कहां भेजा गया


संदीप शेखर प्रियदर्शी को आयुक्त के सचिव तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर, अवधेश कुमार आनंद को आयुक्त के सचिव पूर्णिया प्रमंडल के पद पर भेजा है. शंभुनाथ झा को पटना का अपर समाहर्ता शहर जिला लोक शिकायत निर्माण पदाधिकारी बनाया है. इसके साथ ही प्रदीप कुमार झा को सारण, राजीव कुमार को जहानाबाद, मनोज कुमार को कटिहार, शंभू शरण पांडेय को नवादा, वीरेंद्र कुमार को नालंदा , शंभूनाथ को लखीसराय तथा धीरेंद्र कुमार मिश्रा को भागलपुर का अपर समाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है.

देखें तबादला अफ्सरों की लिस्ट

संजय कुमार सिंह को अपर जिला दंडाधिकरी नगर पटना, रोहित कुमार को अपर समाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोपालगंज धनंजय कुमार को मुजफ्फरपुर, इश्ताक अली को सीवान का अपर समाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, ज्ञान प्रकाश को उपसचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पटना की जिम्मेदारी मिली है. आदित्य कुमार पीयूष को अपर समाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गया, राजीव कुमार ओएसडी स्वास्थ्य विभाग पटना, डॉ प्रेरणा सिंह उपसचिव उद्योग विभाग, सुजीत कुमार जिला पंचायत राज पदाधिकारी जहानाबाद, मनीषा उपसचिव बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना, चंद्र किशोर सिंह जिला भू -अर्जन पदाधिकारी जहानाबाद, अनिल कुमार को गोपालगंज, संजीव कुमार को सहरसा, विजय कुमार को मधुबनी, अभय कुमार को नवादा में जिला भू -अर्जन पदाधिकारी बनाया है. ललित राही को विशेष कार्य पदाधिकारी पंचायती राज, अनिकेत कुमार को नालंदा बनाया है और कुमारी तोसी को सहरसा तथा मनीष कुमार को पटना का सीनियर एसडीएम बनाया गया है. ब्रजेश किशोर सदानंद को विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया है. ये अधिकारी पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे. औरंगाबाद के सीनियर एसडीएम मेराज जमील को सामान्य प्रशासन विभाग में विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की जिम्मेदारी मिली है.

नालंदा के जिला पंचायती राज पदाधिकारी बने मनोहर कुमार साहू

राज ऐश्वर्याश्री को ओएसडी पंचायती राज विभाग पटना, मनोहर कुमार साहू जिला पंचायती राज पदाधिकारी नालंदा, शाहबाज खान ओएसडी बिहार कर्मचारी चयन आयोग, मो फैजान सरवर को मधेपुरा तथा निधि कुमारी को सीनियर एसडीएम पूर्णिया बनाया है. ऐश्वर्या कश्यप को मुंगेर तथा पम्मी रानी को जिला पंचायत राज पदाधिकारी, लखीसराय बनाया है. डॉ सविता कुमारी को विशेष कार्य पदाधिकारी, मद्यनिषेध. यूनिस अंसारी को अपर समाहर्ता, सीतामढ़ी. उपेंद्र सिंह को जिला पंचायत राज पदाधिकारी, रोहतास. सुबोध कुमार को बंदोबस्त पदाधिकारी, पूर्णिया. विनोद कुमार सिंह को अपर सचिव, खान एवं भूतत्व विभाग. नीरज कुमार दास को बंदोबस्त पदाधिकारी, भोजपुर बनाया है. चंद्रशेखर आजाद को बंदोबस्त पदाधिकारी, मधुबनी. मनन राम को अपर सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, चित्रगुप्त कुमार को बंदोबस्त पदाधिकारी, सारण. अजय कुमार तिवारी को ओएसडी बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग. नवीन कुमार को विशेष कार्य पदाधिकारी, बिहार तकनीकी सेवा आयोग, आमिर अहमद को अपर समाहर्ता, बेगूसराय. राकेश कुमार को अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, दरभंगा. राजेश्वरी पांडे को अपर समाहर्ता, सह जिला दंडाधिकारी, गोपालगंज. अरुण कुमार को सचिव, क्षेत्रीय वन प्राधिकरण, प्रमंडल मुजफ्फरपुर. रामानुज प्रसाद को उपनिदेशक (प्रशासन), शिक्षा विभाग. अपेक्षा मोदी को भूमि सुधार उपसमाहर्ता, भागलपुर सदर की जिम्मेदारी मिली है.

इन्हें मिला ये पद

स्वाति कुमारी को भूमि सुधार समाहर्ता, फुलपरास, मधुबनी. संजीव कुमार को भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सुपौल सदर डॉ संजय कुमार को उपसचिव, राज्य सूचना आयोग महमूद आलम को संयुक्त सचिव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग भेजा गया है. अनिल कुमार को अपर समाहर्ता, सह अपर जिला दंडाधिकारी, जहानाबाद बनाये गये हैं. पुरुषोत्तम कुमार को विशेष कार्य पदाधिकारी, लघु जल संसाधन विभाग रमेंद्र कुमार को महाप्रबंधक अधिप्राप्ति, बिहार राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम. सच्चिदानंद सुमन को अपर समाहर्ता, सह अपर जिला दंडाधिकारी, सुपौल. अमन आनंद को भूमि सुधार उपसमाहर्ता, महाराजगंज, सिवान के पद पर भेजे गये हैं. प्रीति कुमारी को भूमि सुधार उपसमाहर्ता, पूर्णिया सदर. मन्केश्वर कुमार को भूमि सुधार उपसमाहर्ता, तेघड़ा, बेगूसराय. अनुग्रह नारायण सिंह को अपर समाहर्ता, सह जिला दंडाधिकारी, औरंगाबाद. शालिग्राम साह को जिला भू-राजस्व पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर.धीरज कुमार को भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सहरसा सदर. सुजीत कुमार को भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जमुई सदर. प्रियंका कौशिक को भूमि सुधार उपसमाहर्ता, शेरघाटी, गया. अविनाश कुमार सिंह को भूमि सुधार उपसमाहर्ता, बेनीपुर, दरभंगा.शिवकुमार पंडित को निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन), छपरा.मो अली इकराम जिला आपूर्ति पदाधिकारी, समस्तीपुर. विशाल को जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सीतामढ़ी.शशि कुमार को जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सारण.श्रीकृष्ण कुमार को भूमि सुधार उपसमाहर्ता, मुजफ्फरपुर (पूर्वी).आलोक राज को भूमि सुधार उपसमाहर्ता, छपरा सदर.कंचन कुमारी को भूमि सुधार उपसमाहर्ता, रोसड़ा. समस्तीपुर, आलोक कुमार डीसीएलआर खगड़िया सदर, बलवीर दास को जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधेपुरा.शैलेश कुमार चौधरी को अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, मुजफ्फरपुर.अमु अमला को भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जहानाबाद.अशोक कुमार को भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सासाराम सदर.राधेश्याम कुमार मिश्रा को भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सोनपुर, सारण.मनोरंजन कुमार को निदेशक (प्रशासन), शिक्षा विभाग. मृत्युंजय कुमार को भूमि सुधार उपसमाहर्ता, शेखपुरा.राजू कुमार को वरीय उप समाहर्ता, सहरसा.सुबोध कुमार चौधरी को विशेष सचिव, शिक्षा विभाग.धर्मेश कुमार सिंह को उपसचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग.अरुण कुमार सिंह को अपर समाहर्ता, सह अपर जिला दंडाधिकारी, बक्सर.कुमारी अनुपम को विशेष कार्य पदाधिकारी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, दीवान जफर हुसैन को विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग.मो. मुमताज आलम को प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्त निगम, पटना की जिम्मेदारी दी गयी है.

Also Read: Bihar Crime: नालंदा का टॉप-10 अपराधी धराया, किशनगंज में पुलिस पर बम से हमला करने वाला कुख्यात गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version