बिहार के टेबल टेनिस खिलाड़ियों को मिलेगा विश्वस्तरीय प्रशिक्षण

बिहार के टेबल टेनिस खिलाड़ियोंं के लिए खुशखबरी है. उन्हें जल्द ही विश्वस्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि जल्द ही बिहार सरकार अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सौम्यदीप रॉय और अर्जुन पुरस्कार विजेता पौलोमी घटक की प्रसिद्ध टेबल टेनिस अकादमी के साथ एक समझौता करने जा रही है जिससे बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ी उस अकादमी में रहकर विश्व स्तरीय प्रशिक्षण ले पायें और समय-समय पर अकादमी के प्रशिक्षक बिहार आकर भी प्रशिक्षण दे सकें.

By DHARMNATH PRASAD | June 22, 2025 1:01 AM
an image

खेल संवाददाता, पटना : बिहार के टेबल टेनिस खिलाड़ियोंं के लिए खुशखबरी है. उन्हें जल्द ही विश्वस्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि जल्द ही बिहार सरकार अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सौम्यदीप रॉय और अर्जुन पुरस्कार विजेता पौलोमी घटक की प्रसिद्ध टेबल टेनिस अकादमी के साथ एक समझौता करने जा रही है जिससे बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ी उस अकादमी में रहकर विश्व स्तरीय प्रशिक्षण ले पायें और समय-समय पर अकादमी के प्रशिक्षक बिहार आकर भी प्रशिक्षण दे सकें. इसके अलावा, अर्जुन पुरस्कार, पद्मश्री और खेल रत्न से सम्मानित शरथ कमल से बिहार टेबल टेनिस टीम का मेंटर बनने का आग्रह किया गया है ताकि उनके परामर्श और मार्गदर्शन में बिहार टेबल टेनिस में भी कामयाबी की नये ऊंचाइयों को छू सके.

खिलाड़ियों से अनुभव साझा किया

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version