Bihar Vidhan Sabha: सदन में मंत्री का दिखा रौद्र रूप, सीओ को दी चेतावनी, जमीन सर्वे पर क्या बोले

Bihar Vidhan Sabha में मंत्री दिलीप जायसवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 'सर्वे को लेकर बिहार के लोगों को परेशान होने की जरुरत नहीं है. मंत्री ने ऐलान किया है कि सरकार भूमि सर्वे के नियमों में बदलाव करेगी और जल्द ही कैबिनेट में इसको लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा.

By RajeshKumar Ojha | November 28, 2024 12:23 PM
an image

Bihar Vidhan Sabha बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. गुरूवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भूमि और राज्य विभाग के मंत्री दिलीप जायसावल का रौद्र रुप दिखा. मंत्री दिलीप जयसवाल ने AIMIM के विधायकों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अंचलाधिकारी सुधर जाएं, नहीं तो सुधार देंगे. दिलीप जयसवाल ने आगे कहा कि राजस्व विभाग के मंत्री बनने में थोड़ा देर हो गया है, लेकिन मेरी हर ओर नजर है. कोई बख्शा नहीं जाएगा.

दिलीप जयसवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने लापरवाही करने वाले 139 सीओ का वेतन रोक दिया है. सरकार लगातार शिकायतों पर काम कर रही है. जो भी शिकायतें मिल रही है उसपर तत्काल कार्रवाई हो रही है. मुझे मंत्री बनने में समय लगा, इसलिए इन मुद्दों पर काम होने में देरी हो रही है. सीओ के द्वारा धोखे से जमीन के जमाबंदी कराए जाने के सवाल पर जयसवाल ने कहा कि, कार्रवाई का निर्देश दे दिया गया है. एक महीने के अंदर दोषियों को सजा मिल जाएगा .

सदन में मंत्री दिलीप जयसवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ‘सर्वे को लेकर बिहार के लोगों को परेशान होने की जरुरत नहीं है. मंत्री ने ऐलान किया है कि सरकार भूमि सर्वे के नियमों में बदलाव करेगी और जल्द ही कैबिनेट में इसको लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version