बिहार विधानसभा में मॉक ड्रिल, सेंट्रल हॉल में कमांडों ने किया प्रैक्टिस, सामने आई ये तस्वीर
Bihar Vidhan Sabha Terrorist Attack: बिहार विधानसभा में बुधवार को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान पूरा सीन असली हमले जैसा बना दिया गया.
By Anshuman Parashar | June 4, 2025 7:09 PM
Bihar Vidhan Sabha Mock Drill: बिहार विधानसभा परिसर में बुधवार को मॉकड्रील की गई है. मॉकड्रील के दौरान यह बताया गया की आपातकालीन स्थितियों में कैसे निपटा जाएगा. इस मॉकड्रील एक्सरसाइज के दौरान 6 से 7 की संख्या में लोग अचानक परिसर में घुस आए और सीधे सेंट्रल हॉल की ओर बढ़ गए. ड्यूटी पर तैनात मार्शलों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन भारी हथियारों से लैस लोगों ने उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.
तीन बम विस्फोटों से गूंजा विधानसभा परिसर
मॉकड्रिल की प्रक्रिया के तहत परिसर में तीन स्थानों पर विस्फोट के ‘धमाके’ भी कराए गए, जिससे एक क्षण को परिसर में हकीकत जैसा माहौल बन गया. सभी धमाके सेंट्रल हॉल के आसपास किए गए ताकि सुरक्षा तंत्र की तत्परता को परखा जा सके.
सेंट्रल हॉल को लिया कब्जे में, अलर्ट पर पहुंची पुलिस
मॉकड्रील के दौरान फर्ज़ी बदमाशों ने एक घंटे से सेंट्रल हॉल को ‘कब्जे’ में ले रखा है. जैसे ही घटना की सूचना थाने तक पहुंची, लोकल थानाध्यक्ष अमर कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला. उन्होंने परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों और मार्शलों से शुरुआती जानकारी ली और ऑपरेशन की समीक्षा की.
इस मॉकड्रिल का मकसद साफ है राज्य की सबसे संवेदनशील इमारतों में से एक विधानसभा भवन पर अगर कभी हमला हो, तो सुरक्षा बलों की तैयारी कैसी है. हर छोटी-बड़ी प्रतिक्रिया, रेस्पॉन्स टाइम और कॉर्डिनेशन को इस एक्सरसाइज के ज़रिए बारीकी से परखा जा रहा है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.