राजद विधायक के बयान पर सदन में भारी बवाल, डिप्टी सीएम ने लगाया आरोप, 2 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित
Bihar Vidhansabha Monsoon Session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में जमकर बवाल हुआ. विपक्षी विधायक काले लिबास में पहुंचे थे. वहीं, कार्यवाही के दौरान राजद विधायक भाई विरेंद्र के बयान पर जमकर बवाल हुआ. जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
By Preeti Dayal | July 23, 2025 12:30 PM
Bihar Vidhansabha Monsoon Session: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. इस बीच आज सत्र के तीसरे दिन भी सदन में जमकर बवाल हुआ, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. दरअसल, सदन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में मतदाता पुनरीक्षण पर अपनी बात रख रहे थे. सदन के अंदर एसआईआर के मुद्दे को लेकर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच बहस हुई.
राजद विधायक के बयान पर बवाल
इस दौरान राजद विधायक भाई विरेंद्र के बयान के पर जमकर बवाल हुआ. दरअसल, राजद विधायक भाई विरेंद्र ने कहा कि, ‘ये सदन किसी के बाप का है क्या…’ इस बयान पर स्पीकर गुस्सा हो गए और उन्हें माफी मांगने के लिए कहा गया. लेकिन, राजद विधायक ने माफी मांगने से मना कर दिया. इधर, राजद विधायक भाई विरेंद्र के बयान पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि, ये राजद के लोग गुंडे लेकर आए हैं. इसके अलावा हत्या का भी आरोप लगाया. देखते ही देखते जमकर सदन में हंगामा हुआ.
2 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित
वहीं, भाई वीरेंद्र की इस बात पर सत्ता पक्ष के विधायक उग्र हो गए. सत्ता पक्ष के लगभग सभी विधायक अपनी जगह पर से खड़े हो गए और विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 2 बजे तक के लिए मदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. वहीं, सदन से बाहर आने के बाद भाई विरेंद्र ने कहा कि, ‘सदन के अंदर सिर्फ इतना कहा कि, सदन किसी की बपौती नहीं है. यह भाषा असंसदीय नहीं है. मैं इसके लिए माफी नहीं मांगूंगा.’
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.