विधानसभा अध्यक्ष ने की कड़ी निंदा
इधर, विपक्ष के विधायकों के हंगामे के बीच ही किसी तरह विधानसभा की कार्यवाही शुरू की गई. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कड़ी निंदा की. दरअसल, उन्होंने कल सदन में हुई घटना को लेकर क्षोभ प्रकट किया. विधानसभा अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि, विपक्ष का व्यवहार सही नहीं था. इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में तीखे तेवर में कहा कि, चुनाव आयोग का काम निष्पक्ष चुनाव कराना है ना कि नागरिकता साबित करना है.
SIR के मुद्दे पर सदन के अंदर हंगामा
सदन की कार्यवाही के दौरान तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि, सदन के अंदर SIR मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. हम SIR का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग की ओर से जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है, वह सही नहीं है. हम इसी का विरोध कर रहे हैं. इधर बता दें कि, सदन के अंदर भी कार्यवाही के दौरान विपक्ष के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. विधायकों ने पार्टिकों में घुसकर जोर-शोर से नारेबाजी की.
Also Read: IRCTC Tender Case: लालू यादव के लिए आज का दिन अहम, IRCTC टेंडर घोटाले में कोर्ट सुना सकता है फैस