पटना. रामनवमी के बाद भड़की हिंसा को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने दावा किया है कि रोहतास और बिहारशरीफ जिलों में हालत तेजी से सामान्य होते जा रहे हैं. दोनों जिलों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रित और शांतिपूर्ण है. एडीजी मुख्यालय जेएस गंगावार ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हिंसाग्रस्त जिलों में स्थिति तेजी से सामान्य होती जा रही है. मंगलवार से उम्मीद की जा रही है कि हालात सामन्य होंगे और प्रतिबंधों को हटा लिया जायेगा. गंगवार ने कहा कि पुलिस हिंसा के मामले में गंभीरता से अनुसंधान कर रही है. फौरेंसिक टीम ने मौके का जायजा लिया है. नालंदा में अब तक कुल 15 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहां करीब 130 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसी प्रकार रोहतास में भी अब तक तीन प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. वहां 43 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कई और लोगों की पहचान की जा रही है. उनकी गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द हो जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें