Bihar viral video: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. शराब की खरीद-बिक्री या सेवन करने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. शराबबंदी के 9 साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन चोरी-छिपे शराब की खरीद-बिक्री थमी नहीं है. पुलिस इन शराब कारोबारियों पर कार्रवाई भी करती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हुआ है. एक व्यक्ति जो गैस चूल्हा, प्रेशर कूकर वगैरह ठीक करने और उसके पार्ट्स को बेचने निकला है वो उसकी आढ में शराब का सप्लाई करता पकड़ा गया. पुलिस ने उसके पास मौजूद किचन के सामानों के अंदर थैले से शराब का खेप निकाला. पकड़ाया गया शख्स खुद को दरभंगा का रहने वाला बता रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें