Bihar Weather: बिहार में ठंड और कनकनी का कहर, चलती ट्रेनों में यात्री ने तोड़ा दम

Bihar Weather ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्री के मौत की खबर आ रही है. ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों ने कहा कि संभवत: उक्त यात्री की मौत ठंड के कारण हुई है. कई स्टेशन गुजर जाने के बाद मोतिहारी में उस शव को ट्रेन से बाहर निकाला गया.

By RajeshKumar Ojha | January 3, 2025 12:56 PM
an image

Bihar Weather: बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ने के साथ ही लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. नये साल के आगमन के साथ ही बिहार के कई जिलों का का तापमान काफी लुढ़क गया है. मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में शीत दिवस का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं इस भीषण ठंड में कई लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं. आशंका जतायी जा रही है कि ठंड की वजह से ही इन लोगों की असमय मृत्यु हुई है. किसी ने चलती ट्रेन में ही सफर के दौरान दम तोड़ दिया तो कहीं स्कूल की रसोईया की मौत हो गयी. आइएमडी पटना ने पूर्वानुमान जारी कर कहा है कि राज्य के दक्षिण- पश्चिम भाग में शीतलहर की घटना सामान्य या सामान्य से कम और शेष बिहार में सामान्य रहने की संभावना है. इस तरह जनवरी में शीतलहर की आशंका कम ही है. राज्य के दक्षिण-पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम और शेष बिहार में न्यूनतम तापमान सामान्य बने रहने की संभावना है. जनवरी में दक्षिण बिहार के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक और उत्तर बिहार के अधिकतर अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम बरसात होने के आसार है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version