Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी के बीच करवट लेगा मौसम, इन तीन जिलों में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट
Bihar Weather: बिहार में इस साल गर्मी ने समय से पहले ही प्रचंड रूप धारण कर लिया है. मार्च से ही तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है, और अप्रैल की शुरुआत में ही भीषण गर्मी और लू का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के बीच राज्य के तीन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
By Abhinandan Pandey | April 2, 2025 6:40 AM
Bihar Weather: बिहार में इस साल गर्मी ने समय से पहले ही अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मार्च महीने से ही गर्मी के तेवर कड़े हो गए थे, और अब अप्रैल के पहले सप्ताह में ही तापमान में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले तीन महीने भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत मिलने की संभावना बेहद कम है. कई जिलों में हीटवेव लंबे समय तक बने रहने की आशंका जताई गई है.
तीन जिलों में मौसम परिवर्तन की संभावना
भारतीय मौसम विभाग (IMD) पटना की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में अगले कुछ दिनों तक तीव्र गर्मी का दौर जारी रहेगा. हालांकि, 3 अप्रैल को प्रदेश के तीन जिलों- बक्सर, कैमूर और रोहतास में मौसम कुछ हद तक करवट ले सकता है. इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. कुछ इलाकों में वज्रपात की भी संभावना बनी हुई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
लू की मार और कम होगी प्री-मानसून बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अप्रैल से जून तक भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. इस साल सामान्य से अधिक लू पड़ने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. वहीं, प्री-मानसून की बारिश में भी कमी देखने को मिल सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं.
मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को लू और तेज गर्मी से बचने के लिए एहतियात बरतने की जरूरत होगी. सरकारी एजेंसियों और स्वास्थ्य विभाग द्वारा भीषण गर्मी से निपटने के लिए विशेष तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.