Bihar Weather: बिहार के बारह जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, IMD ने वज्रपात से सतर्क रहने की जारी की चेतावनी
Bihar Weather: बिहार के कई क्षेत्रों में इन दिनों जमकर मानसून की बारिश हो रही है. मंगलवार को कुल 12 जिलों में अच्छी-खासी मात्रा में बारिश के आसार हैं. विशेष रूप से पश्चिमी एवं पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल में बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
By Radheshyam Kushwaha | June 23, 2025 9:11 PM
Bihar Weather: बिहार के गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में मंगलवार को भारी बारिश की आशंका है. इन परिस्थितियों में आईएमडी ने संबंधित जिलों को सतर्क रहने के लिए कहा है. इसके अलावा राज्य के पश्चिमी, दक्षिण-पूर्वी, मध्य एवं उत्तर-पूर्वी भाग में तेज हवाओं के साथ वज्रपात से सतर्क किया गया है. दक्षिण-मध्य बारिश में कहीं-कहीं केवल सामान्य वर्षा के आसार हैं.
कई जिलों में हुई भारी बारिश
जानकारी के अनुसार बिहार के इस मानसून सीजन में अभी तक 78 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. इधर बिहार में मानसून की सक्रियता पूरे जून भर बने रहने का पूर्वानुमान है. इस तरह बिहार में मानसून ऑन सेट होने के बाद से लगातार सक्रिय बना हुआ है. रविवार से लेकर सोमवार की सुबह राज्य करीब एक दर्जन से अधिक जिलों में बारिश हुई. इसमें अररिया, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण और सीतामढ़ी में कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है.
दरभंगा में झमाझम हुई बारिश के बाद जलजमाव से परेशानी
दरभंगा में सोमवार की शाम 20 मिनट की हुई झमाझम बारिश ने एक ओर मौसम को कूल कर दिया. दूसरी ओर जलजमाव ने परेशानी बढ़ा दी. निचले इलाकों, नाला विहीन सड़कों सहित विभिन्न मार्गों में बुडको, पथ निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे आधे-अधूरे काम के कारण वाहन चालकों की समस्या बढ़ गयी. गड्ढों में जलजमाव हो जाने के कारण कई वाहन चालक चोटिल भी हो गए. दूसरी ओर डीएमसीएच परिसर में बरसात का पानी जमा हो गया. इससे मरीज तथा उनके परिजनों संग अस्पताल कर्मियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.