Kal Ka Mausam : बिहार भारी बारिश के लिए रहें तैयार, मंगलवार को इन 20 जिलों में येलो अलर्ट
Bihar Weather : राजधानी पटना समेत बिहार के अलग-अलग जिलों में बादलों की आवाजाही बने होने के कारण कुछ स्थानों पर छिटपुट तो कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. बिहार 20 जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में मानसून की गतिविधि भी सामान्य है.
By Ashish Jha | August 26, 2024 3:08 PM
Bihar Weather: पटना. बिहार में भारी बारिश के लिए तैयार रहें. मंगलवार को बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने पटना और कई जिलों में मंगलवार को बारिश होने की संभावना बताई गयी है. राजधानी पटना समेत बिहार के अलग-अलग जिलों में बादलों की आवाजाही बने होने के कारण कुछ स्थानों पर छिटपुट तो कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. बिहार 20 जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में मानसून की गतिविधि भी सामान्य है. अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.
बिहार में मौसम को लेकर नई जानकारी
पिछले चार पांच दिनों से बिहार में बंगाल में बन रहे चक्रवातीय संचरण का प्रभाव देखा जा रहा है. इसके चलते 20 जिलों में एक साथ बारिश की संभावना बन गई है. कई जगह तेज आंधी चलने के आसार हैं. लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. खुले में जाने से बचने के लिए कहा गया है. बिहार की राजधानी पटना, बेगूसराय, दरभंगा, कटिहार, गया, किशनगंज, पूर्णिया, समस्तीपुर, मधुबनी समेत 20 जिलों में जमकर बारिश होने के आसार हैं. 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई. गया के फतेहपुर में 92.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
इधर, बारिश की वजह से कई जिलों मे नदियों के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. भागलपुर में गंगा लगातार खतरे के निशान की ओर बढ़ रही है. बाढ़ और कटाव की समस्या कई इलाकों में हो चुकी है. ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की गई है कि वे कटाव वाले इलाको में सावधानी बरतें. वहीं दियारा इलाकों में पानी आ जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. आपदा विभाग ने मौसम बिगड़ने पर नाव से सफर नहीं करने की लोगों से अपील की है. साथ ही किसानों को बादल छाने के बाद खेतों में काम नहीं करने की हिदायत दी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.