Bihar Weather: बिहार में ठंड ने मारी एंट्री, इन जिलों में सुबह छाया रहेगा कोहरा, तेज हवाओं से बढ़ेगी ठंड

Bihar Weather: बिहार में अगले दो से तीन दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं देखा जाएगा. सुबह के समय कई जिलों में आद्रता ज्यादा होने के कारण कोहरा छाया रहेगा. वहीं, पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में दिवाली से पहले ही हवा खराब होने लगी है.

By Abhinandan Pandey | October 20, 2024 7:41 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में अगले दो से तीन दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं देखा जाएगा. सुबह के समय कई जिलों में आद्रता ज्यादा होने के कारण कोहरा छाया रहेगा. वहीं, पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में दिवाली से पहले ही हवा खराब होने लगी है. AQI में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पटना का AQI 219, हाजीपुर का AQI 259 और कटिहार का AQI 206 रिकार्ड किया गया है.

मौसम विभाग पटना के अनुसार, एक चक्रवर्ती वायु परिसंचरण उत्तर पूर्वी असम के आसपास समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर बनी हुई है. जिसके कारण बिहार के उत्तर पूर्वी भाग में बादल छाए रहेंगे. पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में मौसम की स्थिति शुष्क होगी.

पिछले 24 घंटे कई जिलों में छाए रहे बदल

पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे. हवा की दिशा पश्चिम की ओर बनी रही. अधिकतम तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

Also Read: धनतेरस पर भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं तो शोरूम से निकलते ही गाड़ियों का कट जाएगा चालान

प्रदेश में कितनी पड़ेगी ठंड?

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में इस बार कितनी ठंड पड़ेगी. उसको लेकर लेकर पश्चिमी विक्षोभ जिम्मेदार होते हैं. पिछले साल दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ था. इसलिए दिसंबर महीने में भी कोई खास ठंड नहीं पड़ी थी. अब आने वाले समय में ठंड कैसी पड़ेगी. इसको लेकर इस बार भी मौसम वैज्ञानिकों की नजर पश्चिमी विक्षोभ के पूर्वानुमान पर टिकी है.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version