Bihar Weather: बिहार में अभी खत्म नहीं हुआ ठंड, आज से गिरेगा तापमान और बढ़ेगी ठिठुरन
Bihar Weather: मौसम विज्ञानियों का कहना है कि छह और सात फरवरी को पारे में कुछ गिरावट दर्ज होने की संभावना है, लेकिन कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना नहीं दिख रही है.
By Ashish Jha | February 6, 2025 5:01 AM
Bihar Weather: पटना. पटना सहित पूरे बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने से ठंड में वृद्धि के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार शाम या शुक्रवार सुबह से बिहार में तेज सर्द हवा चलने के आसार हैं. इससे न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती हैं. इस कारण सुबह और शाम के समय ठंड में बढ़ोतरी की आशंका है. मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहुंचा है. वहीं एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास सतह से 1.5 किमी ऊपर स्थित है. इन दोनों को संयुक्त प्रभाव से पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व उत्तर भारत के मैदानी इलाकों मेंबारिश का पूर्वानुमान है.
पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने से गिरेगा पारा
छह फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही छह फरवरी की शाम से पारे में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने के आसार हैं. आइएमडी के अनुसार यह स्थिति आगामी सिर्फ दो दिन रहने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार तीन तारीख को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ऐसा बदलाव होने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि छह और सात फरवरी को पारे में कुछ गिरावट दर्ज होने की संभावना है, लेकिन कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना नहीं दिख रही है. हालांकि तुलनात्मक रूप में वातावरण में अधिक ठंडक महसूस हो सकती है. इधर राज्य के उत्तरी भाग के सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में हल्के से मध्यम कोहरे की आशंका है.
आठ तक नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
आइएमडी के एक अन्य पूर्वानुमान के अनुसार आठ फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार बन रहे हैं. हालांकि इसके असर को लेकर आइएमडी ने कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया है. इधर राज्य बुधवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान मोतिहारी में 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, राज्य में सर्वाधिक उच्चतम तापमान बक्सर में 29.7 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से अधिक और औसत अधिकतम तापमान 26 डिग्री से अधिक चल रहा है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.