Bihar Weather: बिहार में ठंड को है हवा के रुख बदलने का इंतजार, पटना का मौसम सामान्य से अधिक गर्म

Bihar Weather: पिछले कई दिनों से बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा बिहार की ओर बह रही थी, जिससे वातावरण में हल्की धुंध और न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक बना हुआ था. लेकिन अब हालात बदल गए हैं, और बिहार के लोग ठंड की शुरुआत महसूस करने लगे हैं.

By Ashish Jha | November 12, 2024 7:22 AM
an image

Bihar Weather: पटना. बिहार में ठंड के लिए अभी और इंतजार करना होगा. मंगलवार को भी राजधानी पटना समेत कई जिलों में उमस भरी गर्मी रहेगी. आसमान साफ रहेगा. बिहार में कहीं भी वर्षा के संकेत नहीं हैं. सुबह के समय धुंध की स्थिति देखने को मिल रही है. इस बीच, मौसम विभाग ने कहा है कि ठंड को हवा का रुख बदलने का इंतजार है. बहुत जल्द हवा का रुख बदलनेवाला है. इसके बाद राज्य का तापमान बहुत जल्द कम होगा. तापमान में कमी आने से ठंड बढ़नी शुरू हो जाएगी.

तीन से चार दिनों के बाद होगा ठंड का एहसास

मौसम विभाग ने पूर्व में ही संकेत दिया है कि इस बार ‘ला नीना’ के प्रभाव से ठंड अधिक पड़ने की संभावना है. इस बार भी बिहार में ठंड अधिक पड़ेगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अभी बिहार में जो ठंड की स्थिति बनी हुई है, वह अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी. हालांकि अगले तीन से चार दिनों के बाद हवा की दिशा में परिवर्तन होने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही तापमान में कमी आने लगेगी. ठंड का भी एहसास होने लगेगा. आसमान साफ रहेगा, जिससे ठंडी हवाएं लोगों को कंपा देंगी. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि अब पछुआ हवा का बहाव बिहार में शुरू हो गया है, जिसने धीरे-धीरे ठंड को बढ़ावा देना शुरू कर दिया है. हालांकि, इन हवाओं की रफ्तार अभी धीमी है, लेकिन यह तापमान में गिरावट लाने के लिए पर्याप्त है.

बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम

बिहार में आज (मंगलवार) मौसम सामान्य रहेगा. तापमान में कोई विशेष बदलाव के संकेत नहीं हैं. राज्य का तापमान 30 से 32 डिग्री के आसपास रहेगा. एक से 2 डिग्री कमी या वृद्धि हो सकती है. हालांकि ज्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमान औसतन 20 से 21 डिग्री के करीब रहा. राजधानी पटना में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ. 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अभी बिहार में औसत अधिकतम तापमान 32 डिग्री के बीच है. न्यूनतम तापमान 19 से 21 डिग्री के बीच है, जो सामान्य से अधिक है. पटना में अभी अन्य जिलों की अपेक्षा न्यूनतम तापमान ज्यादा है. यही वजह है कि रात में भी ठंड महसूस नहीं हो रही है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version