Bihar Weather: बिहार में अभी और बढ़ेगी ठंड, पटना को मिलेगी कोहरे से थोड़ी राहत
Bihar Weather: पटना मौसम केंद्र के अनुसार पटना और आसपास के अधिकतर इलाकों में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है. दिन के दौरान सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा.
By Ashish Jha | January 17, 2025 7:29 AM
Bihar Weather: पटना. बिहार में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होनेवाला है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में कुछ दिन अभी और ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार 18 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके चार दिन बाद, 22 जनवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा. इस कारण बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर बना हुआ है. हालांकि, मौसम संतुलन के लिहाज से यह स्थिति अच्छी मानी जा रही है. 26 जनवरी से ठंड और शीतलहर से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. वैसे मौसम की खराब स्थिति के कारण रबी फसलों, बागवानी, और सब्जियों को नुकसान की आशंका बढ़ गई है. इसे देखते हुए कृषि विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
हल्के मध्यम कोहरे की संभावना
पटना मौसम केंद्र के अनुसार पटना और आसपास के अधिकतर इलाकों में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है. दिन के दौरान सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) पटना के अनुसार, 18 जनवरी से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. ऐसे में अगले कुछ दिनों तक बिहार को ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है. मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी में ठंड का यह दौर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण जारी है.
दक्षिण बिहार में चढ़ेगा पारा
पटना और गया सहित दक्षिण बिहार के इलाकों में दिन के समय धूप खिलने के कारण तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है. पश्चिमी बिहार में भी ऐसा ही अंतर देखा गया, जहां जीरादेई का तापमान राज्य में सबसे अधिक 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके विपरीत, पूर्वी और उत्तरी बिहार के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट देखी गई. पूर्णिया में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार की सुबह अधिकतम तापमान में 4 डिग्री और सुपौल में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई. वहीं, मुजफ्फरपुर में दिन के तापमान में मामूली गिरावट का अनुमान है. बांका का न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो राज्य में सबसे कम है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.