Bihar Weather: आज से 10 जनवरी तक पड़ेगी हाड़ कपाने वाली ठंड , जानें बिहार में कब तक रहेगी शीत दिवस जैसी स्थिति
Bihar Weather: आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि बिहार में घने और अति घने कोहरे का दौर 10 जनवरी तक बने रहने के आसार हैं. इसको लेकर बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
By Radheshyam Kushwaha | January 8, 2025 7:41 AM
Bihar Weather: बिहार सर्द ठंडी पछुआ हवाओं की चपेट में है. मंगलवार को दिन में शीत लहर जैसी स्थिति महसूस की गयी. कड़ाके की ठंड से मानव जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. इस बीच आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि बिहार में घने और अति घने कोहरे का दौर 10 जनवरी तक बने रहने के आसार हैं. इसको लेकर बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. खास तौर पर गंगा के मैदानी क्षेत्रों में अति घने कोहरे छाये रहने की आशंका है. आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में बुधवार की शाम से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने के आशंका है. इसकी वजह से ठंड में और इजाफा होगा. बुधवार से कई क्षेत्रों में घने की सघनता में कुछ कमी भी देखी जा सकती है. हालांकि सुबह के समय घना से अति घना कोहरा बने रहने के आसार हैं.
पटना सहित मध्य बिहार में बनी शीत दिवस जैसी स्थिति
इधर मंगलवार को सर्द पछुआ और घने कोहरे की वजह से राज्य के उच्चतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस से अधिक तक की गिरावट दर्ज की गयी. इसकी वजह से पटना सहित मध्य बिहार के कई जगहों पर शीत दिवस जैसी स्थिति देखी गयी. फिलहाल बढ़ी हुई ठंड की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. खासतौर रेल, सड़क और वायु परिवहन के साथ-साथ नदियों के जरिये होने वाली आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हुई. सोमवार को जबरदस्त सर्दी महसूस की गयी. व्यापारिक प्रतिष्ठान कुछ देरी से खुले. पूरा दिन सूरज नहीं दिखा. इसके असर से सर्द पछुआ हवा ने लोगों को खूब कंपाया.
न्यूनतम और अधिकतम तापमान में अंतर कम होने से बढ़ी कनकनी
आइएमडी ने राज्य में कोहरे की औसत दृश्यता 50 से 150 के बीच दर्ज की गयी है. हालांकि सुबह के समय कई जगहों पर दृश्यता बेहद कम आंकी गयी. पटना, गया, पूर्णिया और भागलपुर में अति घना कोहरा दर्ज किया गया है. जबरदस्त कोहरे की वजह से राज्य के उच्चतम तापमान सामान्य से काफी कम रह गया. उदाहरण के लिए पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम और गया में तीन डिग्री कम आंका गया.
राज्य के कई जगहों पर बेहद कनकनी महसूस की गयी. दरअसल उन स्थानों के उच्चतम तापमान और न्यूनतम तापमान में अंतर बेहद कम रहा. उदाहरण के लिए पटना, गोपालगंज, बक्सर और जीरादेई में का उच्चतम और न्यूनतम तापमान में करीब दो से ढाई डिग्री का अंतर दर्ज किया गया. मुजफ्फरपुर में यह अंतर एक डिग्री से भी कम रहा.
राज्य के न्यूनतम और उच्चतम तापमान में अंतर(तापमान डिग्री सेल्सियस में ) जगह- न्यूनतम तापमान- उच्चतम तापमान
राज्य के उच्चतम तापमान में तुलनात्मक स्थिति जगह-सोमवार का उच्चतम तापमान- मंगलवार का उच्चतम तापमान
पटना- 23.3-16.2
गया- 23.1-18.9
भागलपुर-23.4-18.7
आइएमडी पटना के क्षेत्रीय अधिकारी एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के अनुसार राज्य में मौसमी दशाओं में बदलाव आने से घने को घनत्व में कुछ कमी देखी जा सकती है. हालांकि एक दिन बाद से राज्य के तापमान में चार डिग्री तक कमी आयेगी. इससे पड़ रही ठंड में और इजाफा होने की पूरी संभावना है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.