Kal Ka Mausam: दीपावली में दीये पर गिरेंगी ओश की बूंदे, बिहार के इन जिलों में कल रहेगी गुलाबी ठंड
Bihar Weather: मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा. रात में ओश की बूंदे गिरेंगी. दीपावली के बाद, नवंबर के पहले हफ़्ते से ठंड बढ़ेगी.
By Ashish Jha | October 29, 2024 2:51 PM
Bihar Weather: पटना. बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है. राज्य के 10 जिलों में बादल छाए हुए हैं. बुधवार को भी आसमान पर बादलों का कब्जा रहेगा. अररिया, गोपालगंज, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर के कुछ इलाकों में गुलाबी ठंड के बीच हल्की बारिश की संभावना हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा. रात में ओश की बूंदे गिरेंगी. दीपावली के बाद, नवंबर के पहले हफ़्ते से ठंड बढ़ेगी.
नवंबर में गिरेगा तापमान
राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकतर इलाकों में दिसंबर आते-आते कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी. मौसम विभाग के एसके पटेल के अनुसार नवंबर में न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी. लेकिन, दिसंबर से तापमान में भारी गिरावट आएगी, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ेगी. रबी फसल के लिए ठंड बेहद जरूरी है. बिहार के 10 ज़िलों में बुधवार को बादल छाए रह सकते हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में इस सीजन में अब तक सामान्य से 66% कम बारिश हुई है. अब तक सिर्फ़ 17 एमएम बारिश हुई है. पिछले 24 घंटों में सबसे ज़्यादा बारिश गया में और सबसे कम जमुई में दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 7 ज़िलों का बारिश का आंकड़ा जारी किया है. सीतामढ़ी और बेगूसराय पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे गर्म ज़िले रहे. मौसम विभाग ने 16 ज़िलों का तापमान का आंकड़ा जारी किया है. सबसे कम तापमान किशनगंज और शेखपुरा में दर्ज किया गया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.