Bihar Weather: बिहार में भारी बारिश के कारण 17 जिले बाढ़ की चपेट में है. पिछले कुछ दिनों में दर्जनों तटबंधों की टूटने की खबर आ चुकी है. सैकड़ों घर बह गए. कई गाँव टापू में तब्दील हो गए. सर्पदंश से कईयों की जान जा चुकी है. बिहार के लोग इन्द्रदेव से बारिश रोकने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन मौसम विभाग ने उनके लिए अच्छी खबर नहीं दी है. IMD ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया कि बिहार में बारिश का दौर फ़िलहाल थमने वाला नहीं है. दूसरी ओर बारिश की वजह से प्रदेश का मौसम सुहावना बना हुआ है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. नवरात्री के तीसरे दिन मौसम विभाग ने राज्य के 26 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.
संबंधित खबर
और खबरें