Bihar Weather: दुर्गा पूजा के बाद भी बिहार में जारी रहेगा बारिश का दौर, IMD ने जारी किया मूसलाधार बारिश का अलर्ट

Bihar Weather: बिहार के लोगों को फ़िलहाल बारिश से राहत नहीं मिलेगी. IMD ने बताया कि आने वाले दिनों दिनों में बिहार में तापमान में गिरावट देखी जाएगी.

By Paritosh Shahi | October 5, 2024 5:01 PM
feature

Bihar Weather: बिहार में भारी बारिश के कारण 17 जिले बाढ़ की चपेट में है. पिछले कुछ दिनों में दर्जनों तटबंधों की टूटने की खबर आ चुकी है. सैकड़ों घर बह गए. कई गाँव टापू में तब्दील हो गए. सर्पदंश से कईयों की जान जा चुकी है. बिहार के लोग इन्द्रदेव से बारिश रोकने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन मौसम विभाग ने उनके लिए अच्छी खबर नहीं दी है. IMD ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया कि बिहार में बारिश का दौर फ़िलहाल थमने वाला नहीं है. दूसरी ओर बारिश की वजह से प्रदेश का मौसम सुहावना बना हुआ है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. नवरात्री के तीसरे दिन मौसम विभाग ने राज्य के 26 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.

बिहार में अगले 10 दिन बारिश के आसार

पटना मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक बिहार में आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. IMD के मुताबिक राज्य के कई जिलों में 15 अक्टूबर तक झमाझम बारिश होती रहेगी. इस दौरान व्रतियों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने बताया भारत के उत्तर पूर्व हिस्से में चक्रवातीय परिसंचरण बन रहा है जिस वजह से बिहार में 15 अक्टूबर तक मानसून सक्रिय रहेगा.

कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना

IMD के मुताबिक बिहार के जिन जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है उनमें जमुई, मुंगेर, किशनगंज, बांका, सहरसा, भागलपुर, खगड़िया, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, पटना, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद, लखीसराय, अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय और मधेपुरा के नाम शामिल है.

इसे भी पढ़ें: Vande Bharat: पटना, गया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा रूट पर चलेगी वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन, जानें डेट और टाइम

Smart Meter में बैलेंस खत्म होने के 72 घंटे बाद तक पाएं बिजली, बस करना होगा ये काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version