बिहार का मौसम अचानक क्यों बिगड़ा? सबसे बड़ा हाई अलर्ट जारी, 4 मई तक की आयी वेदर रिपोर्ट
Bihar Weather Report: बिहार का मौसम अचानक क्यों बिगड़ा है. इस सीजन का सबसे बड़ा हाई अलर्ट जारी किया गया है. अगले 72 घंटे में बिहार में मौसम का तांडव और अधिक खतरनाक हो सकता है. वेदर रिपोर्ट पढ़िए...
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 28, 2025 1:43 PM
Bihar Weather Report: बिहार का मौसम अचानक बिगड़ गया है. रविवार को अचानक मौसम ने करवट लिया और पटना समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल दिया. शनिवार तक तापमान 45 डिग्री के पार जा चुका था. प्रचंड गर्मी की मार बिहार का हर जिला सहन कर रहा था लेकिन रविवार दोपहर से तापमान में गिरावट शुरू हुई. बारिश ने कई जिलों में दस्तक दी और मौसम सुहाना हुआ. बिहार का वेदर अचानक क्यों बदला और अगले 72 घंटे में तापमान कितना लुढ़केगा, इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दी है. 3 मई तक के मौसम की जानकारी आ गयी है.
सीजन का सबसे बड़ा हाई अलर्ट जारी
बिहार में मौसम ने खतरनाक करवट ली है. रविवार से तेज हवा, बारिश , ओला और ठनका गिरने की घटनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है. यह और विकराल हो सकता है. हालात को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने इस सीजन का अबतक का सबसे बड़ा हाई अलर्ट जारी किया है. राज्य के 26 जिलों में रेड और दो जिलों पूर्णिया व सहरसा में येलो अलर्ट जारी है. किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में भारी बारिश का अलर्ट है.
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने मौसम में बदलाव की वजह को बताया. उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी में उच्च दबाव का केंद्र बदलने से हालात बिगड़े हैं. अब वहां से भारी मात्रा में नमी बिहार की तरफ आ रही है. इसके साथ ही बिहार से गुजर रही ट्रफ लाइन ने भी अस्थिरता को बढ़ा दी है. जिसके कारण बारिश, तेज हवा और वज्रपात जैसी घटनाओं में तेजी आ सकती है.
और गिरेगा बिहार का पारा
IMD का पूर्वानुमान है कि अगले 72 घंटे में बिहार के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री और न्यूनतम तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. 28 अप्रैल से हालात तेजी से बदलने के संकेत हैं. मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज में भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.