Bihar Weather: बिहार में धूमधाम से दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है. बुधवार को शारदीय नवरात्र की महासप्तमी को जिले में स्थापित सभी दुर्गापूजा पंडालों के पट खोल दिये गये. जगत जननी मां अंबे बिराजमान हुईं, तो दर्शन-पूजन का सिलसिला भी तेज हो गया है. नवरात्र मेले ने भी गति पकड़ ली है. चहुंओर वैदिक मंत्रोच्चार और म्यूजिक सिस्टम पर गूंजते देवी गीतों से पूरा राज्य देवी भक्ति में लीन है. शारदीय नवरात्र की महासप्तमी के दिन बुधवार की शाम को पंडालों में देवी दर्शन और आरती के लिए माता के भक्तों की भीड़ उमड़ी. इसी बीच मौसम विभाग ने बताया कि दशहरे में या उसके बाद बिहार में बारिश होगी या नहीं. मेला को लेकर बच्चों में जो उत्साह हैं, कहीं उसमें बारिश खलल न डाल दे. बता दें कि पिछले दो-तीन दिन से पटना, गया समेत कई जिलों में जिस तरह से सुबह-सुबह बादलों की आवाजाही हो रही है, उससे इसी तरह के प्रश्न लोगों के मन में उठ रहे हैं. मॉनसून ने इस वर्ष बिहार में उतनी उपस्थिति नहीं दर्ज कराई जितनी उम्मीद जताई जा रही थी. इस वजह से लोगों को लग रहा है कि कहीं दशहरे के मेले में बारिश रंग में भंग न डाल दे.
संबंधित खबर
और खबरें