Bihar Weather: गोपालगंज में बदला मौसम का मिजाज, कोहरा और शीतलहर से जिले के लोग परेशान
Bihar Weather मौसम विभाग के अनुसार, 15 जनवरी तक कोल्ड वेब चलेगी और तापमान में गिरावट बनी रहेगी. इस सर्दी के कारण बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट जारी किया है
By RajeshKumar Ojha | January 8, 2025 8:10 PM
Bihar Weather गोपालगंज में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पछुआ हवा के कारण तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों में कनकनी बढ़ गई है. सुबह के समय लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जो लोग रोजमर्रा के कामों के लिए बाहर जा रहे हैं, उन्हें चौक-चौराहों पर अलाव का सहारा लेते हुए देखा जा रहा है. हालांकि, अलाव की आग भी इस सर्दी का मुकाबला करने में नाकाफी साबित हो रही है.
गोपालगंज के लोग बताते हैं कि जिले की नगर परिषद और प्रशासन चीनी मिल के बगास के भरोसे अलाव जलाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन सचाई यह है कि कहीं भी लकड़ी का अलाव नहीं जलाया जा रहा है. ठंड के इस प्रकोप को देखते हुए गोपालगंज के डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने 9 जनवरी तक कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों में पठन-पाठन बंद रखने का आदेश दिया है.
मौसम विभाग के अनुसार, 15 जनवरी तक कोल्ड वेब चलेगी और तापमान में गिरावट बनी रहेगी. इस सर्दी के कारण बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस समय लोगों को विशेष रूप से सावधानी बरतनी चाहिए और गर्म कपड़े पहनकर इस कड़ाके की ठंड से बचाव करना अत्यंत आवश्यक है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.