Bihar Weather: बिहार में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. बढ़ते तापमान और तेज पछुआ हवा के कारण लोगों को लू जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. दोपहर में तेज धूप और झोंकों के साथ बहने वाली गर्म हवाएं लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर रही हैं. हालांकि, पिछले दो दिनों से तापमान में कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है, फिर भी अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक हवा की गति तेज बनी रहेगी, लेकिन मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें