Bihar Weather: अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा बिहार में मौसम का मिजाज ? विभाग का बड़ा अलर्ट    

Bihar Weather: बिहार में लोग प्रचंड गर्मी का कहर झेल रहे हैं. तपती गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से 9 जिलों के लिए बड़ा अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही अगले दो दिनों के लिए पूर्वानुमान भी लगाया गया है.

By Preeti Dayal | May 11, 2025 11:21 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब लोग भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. साथ ही पछुआ हवा के कारण राजधानी पटना के साथ-साथ कई जिलों में लू की स्थिती बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, पटना का तापमान बढ़कर 41.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जोकि बीते 10 दिनों में पटना का सर्वाधिक तापमान दर्ज रहा. वहीं 42.1 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज जिला प्रदेश का सबसे गर्म जगह रहा.

अगले दो दिनों में मौसम का हाल

इस बीच बिहार में मौसम विभाग की ओर से दो दिनों के लिए बड़ा पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, बिहार के कई जिलों में अगले दो से तीन दिन तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. साथ ही गर्मी और लू का प्रकोप झेलना पड़ेगा. गर्म पछुआ हवा के कारण मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा. यह भी अनुमान लगाया गया है कि, दक्षिण पश्चिम मानसून 13 गई के आस-पास दक्षिणी अंडमान सागर और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में बढ़ने के आसार हैं. 

9 जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट

इसके अलावा आज की बात करें तो, वैसे तो सभी जिलों में लोग गर्मी से परेशान दिख रहे हैं. लेकिन, 9 जिलों के लिए बड़ा अलर्ट जारी कर दिया गया है. उन 9 जिलों में मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, जमुई, पूर्णिया, सीतामढ़ी, बांका, सुपौल और गोपालगंज शामिल है. ऐसे में लगातार लोगों को घर में रहने और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है. साथ ही तबीयत पर कोई प्रभाव ना पड़े, इसे लेकर लगातार ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करने की अपील की जा रही है.

Also Read: Bihar Chunav को लेकर कमर कसने में जुटी JDU, पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं की अहम बैठक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version