Bihar Weather: बिहार की हवा में घुला पॉल्यूशन, पश्चिमी विक्षोभ बदलेगा मौसम, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Bihar Weather: बिहार में ठंड के दस्तक के साथ ही तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.

By Paritosh Shahi | November 25, 2024 7:10 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. यहां ठंड दस्तक दे चुकी है. पटना स्थित मौसम विभाग केंद्र ने अपने अपडेट में बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज यानी सोमवार से बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इस वजह से नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में ठंड में और बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. रात के तापमान में तो पिछले कई दिनों से गिरावट देखी जा रही थी लेकिन इन दिनों दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है. बिहार में इन दिनों रात में तापमान 16 डिग्री के आसपास और दिन में 30 डिग्री से कम हो गया है.

बिहार के कई जिलों में सांस लेना मुश्किल

बिहार के कई शहरों का एक्यूआइ लेवल खतरे के निशान के पार चला गया है. रविवार को कटिहार देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा. इसके अलावा हाजीपुर, किशनगंज और बक्सर के लोग भी खराब हवा के कारण परेशान दिखे. विशेषज्ञों के मुताबिक ठंड की शुरुआत से ही वायु प्रदूषण का खराब स्तर सबके लिए खतरे के अलार्म जैसा है. प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को राज्य में सबसे अधिक 380 एक्यूआइ कटिहार का रहा. इसके अलावा किशनगंज का एक्यूआइ 330, हाजीपुर का एक्यूआइ 349 और बक्सर का एक्यूआइ 329 दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली का एक्यूआइ 318 ही रहा.

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा प्रभाव

पटना स्थित मौसम विभाग केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में समुद्र तल से करीब 3.8 किमी ऊपर मौजूद है. इसके प्रभाव से कल से आने वाले कुछ दिनों तक आसमान में आंशिक बादल दिख सकते हैं. इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा. सुबह में घनघोर कुहासा और शाम में कनकनी के लोग परेशान होने.

इसे भी पढ़ें: Patna के 575 स्कूलों को मिलेगा पीएम श्री का दर्जा, जानें अन्य स्कूलों से कैसा होगा अलग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version