बिहार में आंधी-पानी के दौरान 8 लोगों की मौत, कहीं छत-दीवार तो कहीं पेड़ और यज्ञ मंडप गिरने से मची तबाही

Bihar News: बिहार में आंधी-पानी के दौरान आठ लोगों की मौत हो गयी. सिवान में सबसे अधिक हादसे हुए. छत-दीवार और पेड़ गिरने से अलग-अलग जगहों पर आठ लोगों की मौत हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 3, 2025 6:37 AM
feature

बिहार में आंधी-पानी का दौर फिर एकबार शुरू हुआ तो तबाही भी दिखी. सोमवार को प्रदेश में आंधी-पानी के दौरान आठ लोगों की मौत हो गयी. कई लोग जख्मी भी हुए हैं. सीवान में बड़ा हादसा हुआ जहां पेड़ और घर की छत गिरने से सात लोगों की मौत हो गयी. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. जबकि लखीसराय जिले में एक युवक की मौत आंधी-पानी के दौरान हुई है.

सीवान में एक साथ कई हादसे

सीवान में छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. वहीं आंधी-पानी में एक पेड़ गिरा जिसके नीचे दबने से छह लोगों की जान चली गयी. लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बाजीतपुर में एक हादसा हुआ. जहां आंधी के दौरान पेड़ गिरा. कार से फेरी का सामान बेच रहे युवक की इस हादसे में मौत हो गयी. पेड़ उसकी कार के ही ऊपर गिर गया. वहीं लकड़ी टोला माधोपुर निवासी चंद्रावती देवी पर उसके घर के पीछे लगा आम का पेड़ गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी.

ALSO READ: ‘झटका लगा..पायलट विमान फिर से ले उड़ा…’ पटना के यात्री ने बतायी फ्लाइट से गिद्ध के टकराने की कहानी

दीवार और छत गिरने से मौत

सीवान के लखनऊरा गांव में दीवार गिरने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी. जबकि बसंतपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा में एक बुजुर्ग महिला के ऊपर पेड़ गिर गया और उसकी मौत हो गयी. बसांव में भी पेड़ गिरने से एक अधेड़ की मौत हुई है. जामो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर बाजार में छत गिरने से एक शख्स की मौत हुई. जीबी नगर थाना क्षेत्र के सतवार गांव में पेड़ एक झोपड़ी के ऊपर गिर गया जिससे झोपड़ी में सोए बुजुर्ग की मौत हो गयी.

लखीसराय में मंडप गिरने से युवक की मौत

लखीसराय जिले में भी आंधी-पानी के दौरान हादसा हुआ. टाउन थाना क्षेत्र की गढ़ी बिशनपुर पंचायत के रेहुआ गांव में सोमवार की शाम को जब आंधी आयी तो यज्ञ का मंडप गिर गया जिससे 32 वर्षीय युवक मनीष कुमार की मौत हो गयी. बताया जा रहा कि मंडप दो साल पहले ही बना था. सोमवार को आंधी आयी तो युवक की मौत मंडप गिरने से हो गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version