अप्रैल में ही हो गयी 40 MM से अधिक बारिश, पटना में टूट गया 80 वर्षों का रिकार्ड

Bihar Weather: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर है. इन राज्यों में लू का भी प्रकोप जारी है, लेकिन बिहार के मौसम का मिजाज कुछ अलग ही है. पटना मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से नमी आने, ट्रफ रेखा गुजरने और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में गरज, तड़क के साथ बारिश हो रही है.

By Ashish Jha | April 15, 2025 7:11 AM
an image

Bihar Weather: पटना. बिहार में पिछले दो दिनों में भारी बारिश हुई है. पटना में करीब 80 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है. मौसम विभाग के पास 1946 से बारिश का आंकड़ा उपलब्ध है. आंकड़ों के अनुसार सन 1946 के बाद इस वर्ष अप्रैल में एक दिन में (11 अप्रैल) को सबसे ज्यादा 42.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इससे पहले अप्रैल माह में एक दिन में सबसे अधिक बारिश 1983 में (16 अप्रैल) को 34 मिमी हुई थी.

बदल रहा है मौसम चक्र

जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम का चक्र बदल रहा है. पटना सहित राज्य भर में लगातार ठनका गिरने और तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश अप्रैल में हो रही है. इससे पटना का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार नहीं गया. अप्रैल में 2025 में राजधानी का सबसे गर्म दिन 6 अप्रैल को था. इस दिन अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले अप्रैल में राजधानी का सबसे गर्म दिन 29 अप्रैल 1980 को था. इस दिन राजधानी का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था.

किसानों की बढ़ी परेशानी

रबी फसल की बुआई नवंबर-दिसंबर तक होती है, लेकिन जनवरी-फरवरी में बारिश होने से रबी के फसल को फायदा होता है. अप्रैल में झमाझम बारिश से रबी फसल को नुकसान हो रहा है. पटना के जैव नियंत्रण प्रयोगशाला के पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक अरविंद सिंह ने बताया कि अभी बारिश होने से खेतों में काट कर रखी रबी फसल को अधिक नुकसान हुआ है. हालांकि जो फसल खेतों में खड़ा है, उसको ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

Also Read: Bihar News: बिहार के 350 ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज, सम्राट का 534 प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज खोलने का एलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version