Bihar Weather: बिहार में 36.7 डिग्री गर्मी की मार शुरू, अप्रैल-मई में कहर का हर रिकॉर्ड तोड़कर चलेगी लू

Bihar Weather: बिहार के बक्सर में करीब 37 डिग्री तक तापमान पहुंचा है. औरंगाबाद समेत कई अन्य जिलों में 35 डिग्री से अधिक पारा दर्ज हुआ. इसबार गर्मी रिकॉर्ड तोड़ेगी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 14, 2025 6:57 AM
feature

Bihar Weather: बिहार का मौसम अब सख्ती दिखाने लगा है. प्रदेश का तापमान मार्च के बीच में ही जिस तरह तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. इससे आने वाले दिनों में प्रचंड लू की मार तय दिख रही है. गुरुवार को बक्सर जिले में तापमान सबसे अधिक दर्ज हुआ. बक्सर का तापमान 36.7 डिग्री दर्ज किया गया. औरंगाबाद का तापमान भी 36 डिग्री से ऊपर गया जबकि कई ऐसे जिले हैं जहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से अधिक रहा.

बिहार के जिलों का तापमान…

मौसम विज्ञान केंद्र पटना (IMD Patna) के अनुसार, बिहार के अधिकतर जिलों का तापमान गुरुवार को 30 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ. दरभंगा 32.4 डिग्री, छपरा 32.5 डिग्री, बेगूसराय 33.4 डिग्री, भागलपुर 32 डिग्री, बांका 35.1 डिग्री गया 35.6 डिग्री पटना 34.4 डिग्री तो पूर्णिया में 31.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

रिकॉर्ड गर्मी पड़ने के आसार

मार्च के मध्य में ही गर्मी के तेवर जिस तरह चढ़े हुए दिख रहे हैं उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रचंड लू की मार पड़ सकती है. अधिकतम तापमान में अब और बढ़ोतरी संभव है. इसबार अप्रैल और मई में हालात और खराब हो सकते हैं और गर्मी का रिकॉर्ड इसबार टूट सकता है. राज्य में अगले दो दिनों तक गर्मी और बढ़ने के आसार हैं. 16 मार्च को हल्की बारिश की संभावना जतायी जा रही है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश के आसार

इसबार गर्मी में रात का तापमान भी सामान्य से 5 डिग्री तक ऊपर जाने के आसार हैं जिससे रात में भी लोगों को तपिश का सामना करना पड़ सकता है. वहीं मौसम वैज्ञानियों का अनुमान है कि 16 मार्च से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके कारण बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि यह राहत कुछ ही दिनों तक मिलेगी. उसके बाद गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version