Bihar Weather: अगले 24 घंटे में बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया सतर्क रहने का अलर्ट
Bihar Weather: दक्षिण पश्चिमी मानसून ने अब तक करीब आधे बिहार को भिगो दिया है. अगले 24 घंटे में बिहार के अधिकतर इलाके में मानसून की झमाझम बारिश के आसार हैं. दक्षिण बिहार में मानसून गया से सुपौल तक आ चुका है. बिहार में मानसून के आगे बढ़ने के की अनुकूल मौसमी दशाएं बनी हुई हैं.
By Radheshyam Kushwaha | June 18, 2025 8:57 PM
Bihar Weather: आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे के दरम्यान दक्षिण, मध्य,दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व में अच्छी बारिश होने की संभावना है. बुधवार को जारी हुए पूर्वानुमान के अनुसार 22 जून तक बिहार में बारिश का दौर जारी रहेगा. इन क्षेत्रों के नवादा, गया, पश्चिमी चंपारण में अति भारी बारिश की आशंका है. वहीं कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
बिहार में बारिश का दौर शुरू
पटना और उसके आसपास मानसूनी बादल धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं. अधिकारिक पूर्वानुमान है कि अगले एक-दो दिन में पूरा बिहार मानसूनी बादलों के दायरे में आ सकता है. पिछले 36 घंटे में गया, औरंगाबाद और भभुआ में कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है. बिहार के अन्य जिलों में उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गयी है. बिहार में बारिश का दौर शुरू हो जाने की वजह से अगले दो से तीन दिन में खासतौर पर उच्चतम तापमान में चार डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है.
मानसून ने दिया दस्तक, रूक-रूक कर हो रही बारिश
बक्सर जिले में मॉनसून ने दस्तक दे दिया है, जो अगले पांच दिनों तक पूरी तरह से प्रभावी रहेगा. जिससे जिले में बारिश होगी. इसके साथ ही तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गयी है. जिले का अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं न्युनतम तापमान में भी लगभग तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. मानसून की प्रथम बारिश जिले के लोगों के लिए राहत एवं सुकून भरा साबित हुआ है. यह स्थिति अगले पांच दिनों तक बनी रहेगी. वहीं बुधवार को भी सूर्य एवं बादलों में लुकाछिपी का खेल पूरे दिन जारी रहा. इस क्रम में सुबह में भी हल्की बारिश हुई. इसके बाद बुधवार को संध्या चार बजे के करीब काफी तेज झमाझम बारिश हुई.
दरभंगा में मौसम ने ली करवट
दरभंगा में बुधवार को बदन झुलसाने वाली धूप व उमस भरी गर्मी से बेजार लोगों को बड़ी राहत मिली है. मंगलवार की शाम से मौसम के तल्ख तेवर में थोड़ी सी नर्मी आयी. शहरी क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. इसके साथ चल रही तेज पुरवइया से उमस में कमी आयी. तापमान का पारा भी नीचे उतरा. करीब एक पखवाड़ा से दिन-रात परेशान लोगों ने बीती रात सुकून भरी नींद ली.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.