Bihar Weather: पूर्णिया में ठंड से मौत, भागलपुर में भी कोहरे की मार, बिहार का मौसम और होगा बेरहम
Bihar Weather: पूरा बिहार कोल्ड डे की चपेट में है. भागलपुर और पूर्णिया समेत इन जिलों में अब हाड़ कंपाने वाली ठंड और बढ़ेगी. जानिए क्या है मौसम का अलर्ट
By ThakurShaktilochan Sandilya | January 6, 2025 7:13 AM
Bihar Weather: बिहार में ठंड और कोहरे की मार फिर एकबार दिखी है. मौसम का मिजाज अगले दो दिनों तक बदला हुआ रहेगा. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि बिहार में सर्दी का नया दौर शुरू होने वाला है. भागलपुर, पूर्णिया समेत आसपास के जिलों में कर्फ्यू जैसे हालात सड़क पर दिख रहे हैं. पूर्णिया में ठंड से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्णिया में दृश्यता शून्य रही. भागलपुर में 11 जनवरी तक स्कूलों के शैक्षणिक कार्य बंद किए गए. मौसम का हाल और बिगड़ने वाला है.
भागलपुर में बढ़ी कनकनी
भागलपुर में पिछले तीन दिनों से ठंड के साथ कनकनी बढ़ गयी है. दिन को धूप निकलने से थोड़ी राहत मिलती है. लेकिन बाइक चलाने में दिन को भी ठंड के साथ कनकनी महसूस होती है. सर्द हवा चलने के कारण तापमान में भी गिरावट आयी है. ठंड के कारण सुबह स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. रविवार को भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 19.5 व न्यूनतम मापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
पूर्णिया में कोहरे की मार फिर से दिखी है. मौसम का मिजाज बदला है. कड़ाके की ठंड ने लोगों को घर में दुबके रहने पर मजबूर किया है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करके बताया है कि अगले दो दिनों तक यही हालात रहेंगे. दो दिनों बाद बिहार में सर्दी का नया दौर शुरू होगा. ठंड और बढ़ने के आसार हैं.
पूर्णिया में ठंड से मौत
पूर्णिया जिले में ठंड से एक और व्यक्ति की मौत हुई है. बीते दो जनवरी को बीकोठी के वासुदेवपुर में एक महिला की मौत हुई थी. अब केनगर प्रखंड के परोरा पंचायत के वार्ड नंबर 11 में भी एक महिला ने ठंड से दम तोड़ दिया. मृत महिला राधा देवी (45) पति सुखरू गोस्वामी ने बीती रात ठंड से दम तोड़ दिया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.