बिहार के खेतों में आसमान से गिरी मौत की बिजली, वज्रपात से बिछ गयी किसानों की लाशें

Bihar Weather: बिहार में वज्रपात से 19 लोगों की मौत हो गयी. अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई है. अधिकतर मामले खेत में हुए जहां किसानों को ठनके ने अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 10, 2025 9:23 AM
an image

बिहार में वज्रपात से कम से कम 19 लोगों की मौत एक दिन में हो गयी. बुधवार को कई जिलों का मौसम बदला. बारिश हुई और ओले भी पड़े. इस दौरान वज्रपात की भी घटना हुई. अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में 19 लोगों की मौत हो गयी. जान गंवाने वालों में अधिकतर किसान थे जो अपनी फसल को भींगने से बचाने के लिए खेतों में गए हुए थे. लेकिन आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उनकी मौत हो गयी. दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय समेत 7 जिलों में ठनका गिरने से मौत हुई है.

बेगूसराय में पांच लोगों की मौत, खेतों में गिरी बिजली

बेगूसराय जिले में ठनके की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हुई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोला बहियार में फसल देखकर खेत से घर लौट रहे किसान की मौत वज्रपात के चपेट में आकर हो गयी. मटिहानी में भी खेत गए बुजुर्ग किसान पर आकाशीय बिजली गिरी और किसान की मौत हो गयी. साहेबपुर कमाल में एक महिला गेहूं की बाली चुन रही थी उसी समय आसमान से बिजली गिरी और उसकी मौत हो गयी. भगवानपुर में खेत में एक महिला की मौत ठनके की चपेट में आकर हो गयी.

ALSO READ: बिहार के दरभंगा में वज्रपात से 5 मौत की कहानी, 3 लोगों की जान फसल को भींगने से बचाने में ही चली गयी

मधुबनी में आकाशीय बिजली ने ले ली तीन जिंदगी

मधुबनी में वज्रपात से पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हुई. अलपुरा में अपनी बेटी और मां के साथ एक व्यक्ति बधार गया था. जहां गेहूं के बोझा को वो भींगने से बचाने के लिए तिरपाल से ढंकने निकला था. अचानक आकाशीय बिजली गिरी और पिता-पुत्री को अपनी चपेट में ले लिया. दोनों की मौत हो गयी. वहीं अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के पिपरौलिया पंचायत में महिला पर बिजली गिरी जब वो गोबर के उपले को ढकने के लिए घर से निकली थी. उसकी मौत मौके पर ही हो गयी.

दरभंगा में आकाशीय बिजली ने ली किसानों की जान

दरभंगा में पांच लोगों की मौत वज्रपात से हुई. इनमें अधिकतर वो किसान हैं तो अपनी फसल को भींगने से बचाने के लिए खेत गए हुए थे. जिले के पूर्वी हिस्से में आकाशीय बिजली गिरी. बिरौल प्रखंड के लदहो पंचायत में एक किसान गेहूं को समेटने गए थे अचानक मौसम बदला और वज्रपात से उनकी जान चली गयी. अलीनगर में थ्रेसिंग के लिए गेहूं का बोझा समेट रही एक महिला की मौत हो गयी जबकि उसका बेटा बुरी तरह झुलस गया. घनश्यामपुर में भी एक युवक बांध किनारे गेहूं की फसल समेट रहा था. इस बीच वज्रपात से उसकी मौत हो गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version