Bihar Weather News: बिहार का मौसम इन दिनों फिर एकबार करवट ले चुका है. उमस भरी गर्मी के बीच आंधी-पानी का दौर शुरू हो गया. इधर, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को आंधी-पानी का सिलसिला थम जाएगा. तापमान में भी बढ़ोतरी की बात कही गयी है. गुरुवार को कोसी-सीमांचल समेत भागलपुर व आसपास के जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन के साथ ही बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में आंधी-पानी का अलर्ट
आइएमडी के अनुसार पांच जून को राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी-पानी का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. शुक्रवार को कोसी-सीमांचल के जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा और कटिहार में ठनका गिरने और मेघगर्जन की आशंका है.
ALSO READ: Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा में बन रहा है हस्त नक्षत्र का संयोग, रवि, अमृत व सर्वार्थ सिद्धि का योग, आज होंगे गंगा दशहरा पर आयोजन
थमने वाला है आंधी-पानी का सिलसिला
मौसम विभाग के अनुसार, 6 से 10 जून तक आंधी-पानी के दौर में काफी कमी आने की संभावना है. इससे पारे में कुछ बढ़ोतरी संभव है. मंगलवार की सुबह से लेकर बुधवार की शाम तक राज्य में कई जगहों पर उल्लेखनीय बारिश हुई है. जून के चार दिन में 12 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.
बिहार में तापमान
बुधवार को राज्य में अधिकतम तापमान सबसे कम मधुबनी में 29 और सबसे अधिक बेगूसराय में 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार को पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे, गया और मधुबनी में सामान्य से सात डिग्री नीचे रहा. पूर्णिया में उच्चतम तापमान सामान्य से साढ़े तीन डिग्री और भागलपुर में सामान्य से दो डिग्री नीचे रहा. कुल मिलाकर बुधवार को भी आंधी-पानी की स्थिति ने पारे को बढ़ने नहीं दिया.
सामान्य से कम है उच्चतम तापमान
बुधवार को दक्षिणी बिहार में दिन का तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री नीचे रहा. उत्तरी बिहार खासतौर पर तलहटी वाले इलाके में तापमान की कमोबेश यही स्थिति रही. केवल मध्य बिहार में उच्चतम तापमान कुछ अधिक रहा, लेकिन वह भी सामान्य से एक-दो डिग्री कम ही था.
बांका जिले में वज्रपात से दो लोगों की मौत, पांच लोग झुलसे
इधर, बुधवार को बांका जिले के बौंसी प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों में ठनका गिरने से बुधवार को दो युवक की मौत हो गयी, जबकि घटना में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गंगटी गांव स्थित मैदान डीह टोला में ठनके से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, जबकि कानीमोड गांव मे 18 वर्षीय युवक की जान चली गयी. बाराती और सराती के साथ अन्य लोग गंगटी गांव मे हो रहे वैवाहिक समारोह में शामिल होने आये थे. खाना खाने के दौरान बारिश के साथ ठनका गिरा और कोहराम मच गया.