Bihar Weather बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से गलन भरी ठंड का दौर जारी है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार पूरे जनवरी भर बिहार में इसी तरह सर्द हवाएं डेरा डाले रह सकती हैं. 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आने का पूर्वानुमान है. साथ ही दक्षिण-मध्य, उत्तर-मध्य और पश्चिमी बिहार के अधिकतर जिलों में छाये बादल कुछ छंट सकते हैं, लेकिन गलन भरी ठंड से मुक्ति मिलने की संभावना नहीं है.आइएमडी पटना के आधिकारिक पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकांश इलाकों में गुरुवार को सुबह के समय कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान है.
बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
हालांकि न्यूनतम तापमान में अभी तीन दिन तक किसी तरह के बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं. इधर राज्य के कुछ इलाकों मंगलवार की भांति बुधवार को भी बादल छाये रहे. इसकी वजह से अधिकतम तापमान में नौ डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गयी है. तुलनात्मक रूप में गया में पिछले 24 घंटे में उच्चतम तापमान में करीब नौ डिग्री सेल्सियस,जमुई में सात डिग्री , और पूर्णिया और भागलपुर में करीब साढ़े चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी है.बुधवार को पटना में अधिकतम पारे में और कमी दर्ज की गयी है.
कब मिलेगी ठंड से राहत
आइएमडी के अनुसार राज्य में सबसे अधिक उच्चतम तापमान सुपौल और फॉरबिसगंज में 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राज्य में सर्वाधिक कम न्यूनतम तापमान डेहरी में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आएमडी के अनुसार 18 तारीख को एक एक और पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान से सक्रिय हो सकता है. इसके असर से पश्चिमी -उत्तरी भारत के पर्वतीय और मैदानी भागों में ठंड का नया दौर शुरू हो सकता है.
Bihar Weather: पटना में इस दिन तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने शेयर किया लेटेस्ट अपडेट, देखिए वीडियो
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान