Bihar Weather: माॅनसून में होगा झमाझम बारिश, ला-नीना का पूरे बिहार में दिखेगा असर

Bihar Weather जून के पहले सप्ताह में बादलों का झुंड मानसूनी हवा के साथ भारत के केरल तट पर दस्तक देगी. इसके बाद मानसून पूरे देश में सक्रिय हो जायेगा.

By RajeshKumar Ojha | March 5, 2025 9:56 PM
an image

गौतम वेदपाणि, भागलपुर

Bihar Weather भारत के सुदूर दक्षिण में स्थित हिंद महासागर की सतह का तापमान बढ़ रहा है. भूगोलविद इस स्थिति को ला-नीना कहते हैं. इसके असर से माॅनसून में सामान्य से अधिक बारिश के संकेत मिल रहे हैं. दरअसल, हिंद महासागर में तापमान की वृद्धि से हवा में जलवाष्प की मात्रा काफी बढ़ जाती है. जो ऊपर उठकर बादलों में परिवर्तित हो जाता है. यह प्रक्रिया मार्च, अप्रैल व मई तक जारी रहेगी.

जून के पहले सप्ताह में बादलों का झुंड मानसूनी हवा के साथ भारत के केरल तट पर दस्तक देगी. इसके बाद मानसून पूरे देश में सक्रिय हो जायेगा. स्काइमेट वेदर के अनुसार ला-नीना के असर से पूर्व बिहार समेत पूरे देश में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग भी ला-नीना की स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए हैं. अप्रैल में स्थिति और स्पष्ट हो जायेगी.

इधर, भागलपुर जिले में माॅनसून सीजन में मध्य जून से मध्य अक्तूबर तक औसत एक हजार मिलीमीटर बारिश होती है. जबकि 2024 में 59 प्रतिशत कम बारिश हुई थी. बीते वर्ष माॅनसून की बेरुखी की भरपाई 2025 में हो सकती है. बेहतर बारिश से खरीफ फसलों का उत्पादन बढ़ेगी. साथ ही किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

माॅनसून आने से पहले भी होगी बारिश

जिले में 15 से 20 जून के बीच मानसून का आगमन होता है. इससे पहले अप्रैल व मई में प्री-माॅनसून सीजन के दौरान आंधी व बारिश होती है. ला-नीना के असर से प्री माॅनसून सीजन के दौरान अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.

तेज हवा चलने से तापमान गिरा

बुधवार को भागलपुर जिले का मौसम शुष्क व आसमान साफ रहा. दिनभर तेज पछिया हवा चलती रही. हवा की गति 8.1 किमी/घंटा रही. हवा चलने से दिन के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की कमी हुई. अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 84 प्रतिशत रहा.

ये भी पढ़ें… Bihar News: पथ निर्माण मंत्रालय छोड़ने से पहले मंत्री का बड़ा एक्शन, इस कंपनी को किया डिबार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version