Bihar Weather Alert: बिहार के इन 27 जिलों में वज्रपात का अलर्ट, आसमान से गिरेगी मौत की बिजली…
Bihar Weather Alert: बिहार में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटे के अंदर बिहार के 27 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. अपने जिले में मौसम का हाल जानिए...
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 10, 2025 1:50 PM
Bihar Weather: बिहार का मौसम करवट ले चुका है. बुधवार को मौसम का मिजाज बदला तो प्रदेश में 19 लोगों की मौत हो गयी. अलग-अलग जिलों में वज्रपात के चपेट में आकर डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान जारी किया है. 27 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
बिहार में मौसम का कहर जारी रहेगा
बिहार मौसम सेवा केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में अभी बारिश और वज्रपात का दौर जारी रहेगा. गुरुवार को भी आकाशीय बिजली की संभावना है. 27 जिलों में ठनका गिरने की संभावना देखते हुए लोगों को सतर्क किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में पटना, बक्सर, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, शेखपुरा, समस्तीपुर, जहानाबाद, गया, नवादा, सासाराम, औरंगाबाद, अरवल, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, सीवान, सारण, सुपौल, गोपालगंज, किशनगंज, अररिया और मधुबनी जिले में कई जगहों पर मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना है.
बिहार में वज्रपात का कहर
बुधवार को मौसम ने करवट लिया तो बिहार के आधा दर्जन से अधिक जिलों में आसमान से मौत बनकर बिजली गिरी. वज्रपात की अलग-अलग घटना में 19 लोगों की मौत हुई. अधिकतर मामलों में उन लोगों ने जान गंवाए जो अपने फसल को भींगने से बचाने के लिए खेत में गए. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी और चपेट में आकर उनकी मौत हो गयी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.