Kal Ka Mausam : बिहार में अब सतायेगी ठिठुरन, मंगलवार को घने कोहरे के बीच बारिश का अलर्ट

Bihar Weather: मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और एक चक्रवातीय परिसंचरण की वजह से बिहार में मौसम बदला है. मंगलवार को बिहार में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है.

By Ashish Jha | December 9, 2024 2:17 PM
feature

Bihar Weather: पटना. बिहार में अब ठिठुरन सतायेगी. घने कोहरे के बीच मंगलवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते बिहार में कड़ाके की ठंड पड़नेवाली है. कई जिलों में घना कोहरे की चेतावनी दी गयी है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और एक चक्रवातीय परिसंचरण की वजह से बिहार में मौसम बदला है. मंगलवार को बिहार में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है.

पछुआ हवाओं की वजह से बढ़ी ठंड

तेज पछुआ हवाओं की वजह से बिहार में ठंड बढ़ रही है. 11 दिसंबर तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है. कई जिलों में तापमान 12-16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. सोमवार को रोहतास जिले का डेहरी सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 12 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. बारिश से ठंड और बढ़ सकती है. मौसम में यह बदलाव एक चक्रवातीय परिसंचरण और जेट स्ट्रीम की तेज हवाओं की वजह से हुआ है. आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव हो सकते हैं.

बिहार के 24 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट

बिहार के 24 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. इससे यातायात और आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, बांका, जमुई और मुंगेर में घना कोहरा है. औरंगाबाद, पटना, गया, नालन्दा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, बेगुसराय, भागलपुर और जमुई में तेज पछुआ हवा चलने का अनुमान है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version