Bihar Weather: होली के दिन मगध का पारा 37 डिग्री की ओर, मिथिला की हवा अभी भी सर्द
Bihar Weather: होली के दिन भी जहां दक्षिण बिहार के मगध इलाके में उच्चतम तापमान आहिस्ता-आहिस्ता बढ़ते हुए 37 डिग्री सेल्सियस की ओर बढ़ रहा है, वहीं उत्तर बिहार के मिथिला इलाके में अभी भी हवा सर्द है.
By Ashish Jha | March 14, 2025 5:49 AM
Bihar Weather:पटना. बिहार के उच्चतम तापमान में अगले 72 घंटे में इजाफा होने के आसार हैं. इस दौरान करीब दो डिग्री तक बढ़ने का पूर्वानुमान है. दक्षिण बिहार के मगध इलाके में उच्चतम तापमान आहिस्ता-आहिस्ता बढ़ते हुए 37 डिग्री सेल्सियस की ओर बढ़ रहा है, वहीं उत्तर बिहार के मिथिला इलाके में अभी भी हवा सर्द है. गुरुवार को बक्सर में उच्चतम तापमान 36.7 और औरंगाबाद में 36.2 डिग्री सेल्सियस डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. आइएमडी के अनुसार दक्षिण बिहार और उत्तर-मध्य बिहार में उच्चतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री अधिक है.
सामान्य से 4 डिग्री ऊपर चढ़ा तापमान
गया में उच्चतम तापमान 35.6, रोहतास में 35.2, शेखपुरा 35.4 और बांका में 35 और पटना में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इन जगहों पर पारा सामान्य से तीन-चार डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है. एक-दो जगह छोड़ कर पूरे बिहार में पारा 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पटना का न्यूनतम तापमान 20.8 और खगड़िया में 21.9 डिग्री दर्ज किया गया. इस तरह यहां की रात प्रदेश में सबसे अधिक गर्म रहीं. पटना,भागलपुर और खगड़िया में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक चल रहा है.
राजधानी पटना में पारा 36 डिग्री की ओर
बेशक पटना एयरपोर्ट इलाके का औसत उच्चतम तापमान 34.4 डिग्री दर्ज गया है. इसके अलावा पटना के पूर्वी हिस्से में उच्चतम तापमान 35.7 और बेली रोड पटना वीमेंस कॉलेज के आसपास के इलाके में उच्चतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक दो दिन में पटना शहर का औसत उच्चतम तापमान 36-37 डिग्री के बीच पहुंच सकता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.