Bihar Weather: दक्षिण बिहार में मौसम का ऑरेंज अलर्ट, पटना समेत 12 जिलों में भारी बारिश के आसार

Bihar Weather: मौसम विभाग ने शनिवार को पटना, बेगूसराय, समस्तीपुर, खगड़िया, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया जी, नवादा, बांका और जमुई जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

By Ashish Jha | July 26, 2025 6:38 AM
an image

Bihar Weather: पटना. बिहार के अधिकतर जिलों में शनिवार को गरज-तड़क के साथ बारिश होने के आसार हैं. 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है. शुक्रवार को हुई बारिश से अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आयी है. लोगों को उमस ये राहत मिली है. शुक्रवार को उत्तर बिहार के मुकाबले दक्षिण बिहार में अधिक बारिश हुई है और शनिवार को भी यही पूर्वानुमान है.

इन जिला में अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को पटना, बेगूसराय, समस्तीपुर, खगड़िया, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया जी, नवादा, बांका और जमुई जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं बिजली व ठनका गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर दक्षिण बिहार के लिए ऑरेंज और उत्तर बिहार के लिए येलो अलर्ट है.

बारिश से मिली बड़ी राहत

दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता से शुक्रवार की सुबह पटना के मौसम का मिजाज बदल गया. एक घंटा तक झमाझम बारिश हुई. सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक लगातार बारिश से अधिकतम तापमान में छह डिग्री और न्यूनतम एक डिग्री तक गिर गया. इससे झुलसाने वाली गर्मी से निजात मिली. किसानों को भी राहत मिली. तीन दिन लगातार उमस वाली गर्मी झेलने के बाद अगले दो दिन जनजीवन के लिए राहतदायक रहने वाले हैं.

अभी दो दिन छाये रहेंगे बादल

पूसा स्थिति ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ ए सत्तार ने बताया कि उत्तर बिहार में फिलहाल दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय है. इसलिए बदल छाए हुए हैं. अगले दो दिन तक रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं. दिनभर बादलों का आना-जाना लगा रहेगा. मौसम में आए बदलाव से पारा 38 डिग्री से लुढ़क कर 32.1 डिग्री तक आ पहुंचा जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री गिरकर 27.4 डिग्री दर्ज किया गया. इधर बारिश होने के बाद धान सहित अन्य खरीफ फसलों की रोपाई के काम में तेजी आई.

Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version