इन जिला में अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को पटना, बेगूसराय, समस्तीपुर, खगड़िया, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया जी, नवादा, बांका और जमुई जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं बिजली व ठनका गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर दक्षिण बिहार के लिए ऑरेंज और उत्तर बिहार के लिए येलो अलर्ट है.
बारिश से मिली बड़ी राहत
दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता से शुक्रवार की सुबह पटना के मौसम का मिजाज बदल गया. एक घंटा तक झमाझम बारिश हुई. सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक लगातार बारिश से अधिकतम तापमान में छह डिग्री और न्यूनतम एक डिग्री तक गिर गया. इससे झुलसाने वाली गर्मी से निजात मिली. किसानों को भी राहत मिली. तीन दिन लगातार उमस वाली गर्मी झेलने के बाद अगले दो दिन जनजीवन के लिए राहतदायक रहने वाले हैं.
अभी दो दिन छाये रहेंगे बादल
पूसा स्थिति ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ ए सत्तार ने बताया कि उत्तर बिहार में फिलहाल दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय है. इसलिए बदल छाए हुए हैं. अगले दो दिन तक रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं. दिनभर बादलों का आना-जाना लगा रहेगा. मौसम में आए बदलाव से पारा 38 डिग्री से लुढ़क कर 32.1 डिग्री तक आ पहुंचा जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री गिरकर 27.4 डिग्री दर्ज किया गया. इधर बारिश होने के बाद धान सहित अन्य खरीफ फसलों की रोपाई के काम में तेजी आई.
Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात